Categories: BiharNational

इमरान ने रोज़ा तोड़ कर दो मासूमो राजकुमार और भरत कुमार को खून देकर बचाई उनकी जान

साकिब अहमद.

सीवान : बिहार के सीवान में इमरान ने बुधवार को रोजा तोड़ रक्त दान किया. जिसके बाद दो नवजात बच्चों की जिंदगी बचायी जा सकी. इमरान के इस कार्य के लिए सभी लोगों द्वारा प्रशंसा की जा रही है. सदर अस्पताल के एसएनसीयू में नौ दिन का नवजात भरत कुमार तथा दो दिन का नवजात राजकुमार भर्ती था.

दोनों बच्चों को ब्लड की आवश्यकता थी. दोनों परिवारों के पास कोई डोनर ब्लड नहीं होने के कारण खून नहीं चढ़ाया जा रहा था. इसकी सूचना ज्योंहि डिस्ट्रीक्ट ब्लड डोनेशन टीम को हुई. सभी सदस्य सदर अस्पताल पहुंचे.इसी बीच एक सदस्य इमरान जो रोजा था, उसने रोजा तोड़ ब्लड डोनेशन करने की इच्छा जतायी. हालांकि, टीम के अन्य सदस्य इमरान को रोजा तोड़ने से मना किया. लेकिन, उसने अपने साथियों की एक नहीं सुनी. इमरान ने अपना रोजा तोड़ने के साथ ही रक्तदान कर यह साबित कर दिया की कर्म से बड़ा कोई धर्म नहीं है. मौके पर टीम के सदस्य साहिलमकसूद, नेमतखान, फरहान, असलम, राजकुमार, शानूशराफ, इमरान अहमद, मेराज अहमद, स्वपनील सोनी ने इमरान के कार्यों की प्रशंसा की.

pnn24.in

Recent Posts

तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन से ‘यंग इंडिया स्किल्स यूनिवर्सिटी’ के लिए 100 करोड़ रुपये का चंदा लेने से किया इनकार

मो0 कुमेल डेस्क: अडानी समूह के जारी विवाद के बीच तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन…

1 hour ago

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

22 hours ago