Categories: UP

शिद्दत की गर्मी में ट्रेन की मार

आफताब फारूकी

लखनऊ। पहले से ही घंटों लेट चल रही ट्रेनों के कारण बेहाल यात्रियों की मुश्किलें रेलवे ने और बढ़ा दी है। पहले गर्मी में लोगों के बढ़ते गमनागमन को देखते ट्रेनों की संख्या बढ़ा दी जाती थी लेकिन अब इससे उलट नियमित चलने वाली कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। रेलवे ने सारनाथ एक्सप्रेस, गोदान एक्सप्रेस, बुंदेलखंड एक्सप्रेस समेत नौ जोड़ी ट्रेनों को 10 दिन के लिए अस्थाई रूप से निरस्त कर दिया है। इसमें एक्सप्रेस और पैसेंजर गाडिय़ां शामिल हैं। उत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी आशोक कुमार ने बताया कि यात्रियों को गाड़ी निरस्त होने पर परेशानी न हो, इसके लिए सूचित कर दिया है। 26 मई से लेकर चार जून तक ट्रेनें निरस्त रहेंगी।  रेलवे ने ऐसा लखनऊ मंडल द्वारा जंघई-वाराणसी सेक्शन के दोहरीकरण के लिए जंघई-सरायकंसराय-सुरियावां स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के लिए किया है।

महत्वपूर्ण ट्रेनें 27 मई से निरस्त

देहरादून, हावड़ा और नई दिल्ली सहित कई क्षेत्रों की ओर जाने वाली महत्वपूर्ण ट्रेनें 27 मई से निरस्त रहेंगी। इन ट्रेनों से गर्मी की छुट्टी बिताने वाले पर्यटकों ने चार महीने पहले अपना आरक्षण करवाया था। रेलवे जंघई सहित तीन स्टेशनों पर सिग्नल प्रणाली को अपग्रेड करने के लिए नॉन इंटरलाकिंग करेगा। जिस कारण इन टे्रनों का निरस्तीकरण होगा। रेलवे लखनऊ-वाराणसी रूट के जंघई-सरायकुन-सूर्यावान रेल सेक्शन में नॉन इंटरलॉकिंग करेगा। इस कारण 29 मई से 2 जून के बीच मेगा ब्लॉक लिया गया है। रेलवे ने ब्लॉक देने के आदेश जारी कर दिए हैं। इन महत्वपूर्ण ट्रेनों में जनता एक्सप्रेस, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, पंजाब मेल, अर्चना एक्सप्रेस, वाराणसी इंटरसिटी भी शामिल हैं। वाराणसी इंटरसिटी के निरस्त होने से प्रतिदिन रायबरेली की ओर जाने वाले सैकड़ों दैनिक यात्रियों पर इसका असर पड़ेगा। जनता एक्सप्रेस और पंजाब मेल के भी निरस्त होने से प्रतापगढ़ की ओर जाने वाले यात्रियों को बसों का सहारा लेना पड़ेगा। गर्मियों की छुट्टियां देहरादून में बिताने के लिए चार महीने पहले ही जनता एक्सप्रेस में आरक्षण हो गए थे। जबकि नई दिल्ली जाने के लिए काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस के निरस्त होने से इस रूट पर यात्रियों की मुश्किलें और बढ़ेंगी।

यह ट्रेनें होंगी निरस्त 

14265 वाराणसी-देहरादून जनता एक्सप्रेस 27 मई से दो जून  14266 देहरादून-वाराणसी जनता एक्सप्रेस 29 मई से चार जून14203 वाराणसी लखनऊ इंटरसिटी 29 मई से दो जून14204 लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी 29 मई से दो जून14219 वाराणसी लखनऊ इंटरसिटी 29 मई से दो जून 14220 लखनऊ वाराणसी इंटरसिटी 29 मई से दो जून 12355 राजेंद्रनगर जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस 29 मई से दो जून12356 जम्मूतवी-राजेंद्रनगर अर्चना एक्सप्रेस 31 मई से चार जून12875 पुरी नई दिल्ली नीलांचल एक्सप्रेस दो जून को 12876 नई दिल्ली पुरी नीलांचल एक्सप्रेस तीन जून को13006 अमृतसर हावड़ा पंजाब मेल 29 मई से तीन जून13005 हावड़ा अमृतसर पंजाब मेल 27 मई से दो जून14257 वाराणसी नई दिल्ली काशी विश्वनाथ 29 मई से दो जून14258 नई दिल्ली वाराणसी काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 30 मई से तीन जून54255 वाराणसी-लखनऊ पैसेंजर 29 मई से दो जून54256 लखनऊ-वाराणसी पैसेंजर 30 मई से तीन जून

बदले रूट से नीलांचल

रेलवे ने 29 मई को पुरी से नई दिल्ली के लिए रवाना होने वाली 12875 नीलांचल एक्सप्रेस का रास्ता बदलने का निर्णय लिया है। ट्रेन 30 मई को प्रतापगढ़ के स्थान पर वाराणसी से सुलतानपुर होते हुए लखनऊ आएगी।

ट्रेन निरस्तीकरण की तिथि

आजमगढ़-एलटीटी एक्सप्रेस (11054)   01 जूनएलटीटी-आजमगढ़ एक्सप्रेस (11053)   30 मईएलटीटी-गोरखपुर गोदान एक्स (11055) 27, 28, 30 मई व 01 जूनगोरखपुर-एलटीटी गोदान एक्स (11056) 29, 30 मई व 01, 03 जूनएलटीटी-छपरा गोदान एक्स (11059)  26, 29 व 31 मईछपरा-एलटीटी गोदान एक्स (11060)  28, 31 मई व 02 जूनएलटीटी-गोरखपुर एक्स (15017)    28 मई से 04 जूनगोरखपुर-एलटीटी एक्स (15018)    26 मई से 02 जूनछपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस (15159) 27 मई से 02 जूनदुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस (15160) 28 मई से 03 जून ग्वालियर-वाराणसी बुंदेलखंड एक्स (11107) 28 मई ये 01 जूनवाराणसी-ग्वालियर बुंदेलखंड एक्स (11108) 29 मई से 02 जून प्रयाग-जौनपुर पैसेंजर (54375/76) 28 मई से 02 जून इलाहाबाद-जौनपुर पैसेंजर (54107/08) 28 मई से 02 जून गाजीपुर सिटी-प्रयाग पैसेंजर (75115/16) 29 मई से 01 जून।

pnn24.in

Recent Posts

तारिक आज़मी की मोरबतियाँ: पापी पेट का सवाल है साहब, तभी तो उम्र गुज़र गई ज़हर बेचते-बेचते

तारिक आज़मी डेस्क: पेट की आग जब लगती है तो उसको बुझाने के लिए पानी…

10 hours ago

भाजपा नेता प्रवेश वर्मा का आरोप ‘केजरीवाल के इशारे पर तीन युवाओं को गाडी से टक्कर मारी गई’

मो0 कुमेल डेस्क: नई दिल्ली सीट से बीजेपी उम्मीदवार और पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा ने…

10 hours ago

संघ प्रमुख मोहन भागवत पर टिप्पणी करने के प्रकरण में राहुल गाँधी पर दर्ज हुई असम में ऍफ़आईआर

फारुख हुसैन डेस्क: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर असम पुलिस ने एक मामला…

10 hours ago

इसराइल ने जारी किया उन बंधको की लिस्ट जिनको हमास करेगा रिहा

सबा अंसारी डेस्क: इसराइल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर उन 33 बंधकों के…

11 hours ago