Categories: Crime

खेत में मिला शव, मची हडकम्प

विकास राय

गाजीपुर जनपद के करीमुद्दीन पुर ‌थानाक्षेत्र के असावर गांव के दक्षिण तरफ सिवान के खेत मे बुधवार की रात्री एक 16 वर्षीय उसी गाव के युवक विकास कुमार राम की धारदार हथियार से गला तथा पेट पर वार कर हत्या कर कर दी गई ।गुरुवार की सुवह शव मिलने से पुरे इलाके मे सनसनी फैल गई। असावर गांव के सिवान में भठ्ठे के मजदूर सुबह शौच करने जा रहे थे तो देखा एक युवक का शव रक्त रंजित खून से सना खेत मे पडा हुआ था।मजदूरों के शोर से आस पास के लोग इकट्ठा हो गये जिससे घटनास्थल पर ग्रामीणों किभारी भींड लग गयी ।

ग्रामीणों ने इस हत्या के बारे में पुलिस को सूचना दिया । हत्या की खबर मिलते ही करीमुद्दीन पुर थानाध्यक्ष सुधाकर राय आनन फानन में अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंच गये ।घटनास्थल से थानाध्यक्ष सुधाकर राय ने अपने उच्चाधिकारियों को इस घटना से अवगत कराया। हत्या कांड की सूचना मिलते ही फौरन आस पास के कई थानो की फोर्स के साथ उपजिलाधिकारी मुहम्दाबाद रमेश यादव पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चन्दप्रकाश शुक्ला क्षेत्राधिकारी मुहम्दाबाद महिपाल पाठक तथा फोरेंसिक टीमे भी मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी गयीं ।फोरेंसिक टीम के लोग खून सहित फिंगर प्रिन्ट के नमुने भी साथ ले गये। पुलिस को मृतक के पर्स से सिम कार्ड तथा कुछ मोबाइल फोन नम्बर तथा कुछ फोटो मिले है जिसके आधार पर जाँच मे जुटी है ।मृतक करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के असावर गांव का विकास कुमार उम्र 17साल पुत्र अमरनाथ राम है। मृतक की माँ सीमा ने बताया की असावर गाव मे बाबा साहब अम्बेडर की मूर्ति के यहाँ बहुजन समाज पार्टी की कार्यकर्ताओं की मिटिग 9बजे तक चली जिसमे विकास भी गया था ।रात्रि मे अपने घर आया और खाना खाने के बाद सो गया।उसके बाद रात्रि मे घर से यह सिवान मे कैसे गया यह पता किसी को नही है ।

मृतक के पिता अमरनाथ राम गुजरात मे एक कम्पनी मे मजदुरी का काम करते है। विकास से छोटे तीन भाई है तथा एक बहन है ।मृतक अभी इसी साल हाई स्कूल की परीक्षा पास कर रसडा बलिया मे 11वी मे पढाई कर रहा था ।मृतक के चाचा प्रदीप राम ने अज्ञात हमलावर के खिलाफ थाने मे हत्या की तहरीर दिया है क्षेत्राधिकारी मुहम्दाबाद महिपाल पाठक ने बताया की शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है ।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

pnn24.in

Recent Posts

तारिक आज़मी की मोरबतियाँ: पापी पेट का सवाल है साहब, तभी तो उम्र गुज़र गई ज़हर बेचते-बेचते

तारिक आज़मी डेस्क: पेट की आग जब लगती है तो उसको बुझाने के लिए पानी…

19 hours ago

भाजपा नेता प्रवेश वर्मा का आरोप ‘केजरीवाल के इशारे पर तीन युवाओं को गाडी से टक्कर मारी गई’

मो0 कुमेल डेस्क: नई दिल्ली सीट से बीजेपी उम्मीदवार और पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा ने…

19 hours ago

संघ प्रमुख मोहन भागवत पर टिप्पणी करने के प्रकरण में राहुल गाँधी पर दर्ज हुई असम में ऍफ़आईआर

फारुख हुसैन डेस्क: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर असम पुलिस ने एक मामला…

19 hours ago

इसराइल ने जारी किया उन बंधको की लिस्ट जिनको हमास करेगा रिहा

सबा अंसारी डेस्क: इसराइल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर उन 33 बंधकों के…

20 hours ago