Categories: CrimeNational

पुलिस व बदमाशों के बीच जबरदस्त मुठभेड़, एक फरार एक गिरफ्तार, पुलिसकर्मी को भी लगी गोली

सरताज खान
गाज़ियाबाद / लोनी रविवार देर रात ट्रोनिका में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गयी। इस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है , जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे का लाभ उठाते हुए फरार हो गया। दोनो तरफ से हुई फायरिंग में सचिन कुमार नामक सिपाही के कंधे में गोली लगने से घायल हो गया है। पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया है।

वही पुलिस ने फरार दूसरे बदमाश की घण्टो बाद तक तलाश की।लेकिन उसका कही पता नही चल सका है।बता दे कि दो बाइक सवार बदमाशों ने कार सवार युवक से मोबाइल व पर्स लूट की घटना को अंजाम दिया था। जो घायल बदमाश के कब्जे से बरामद हो गये है। एसपी देहात अरविंद कुमार मौर्या के मुताबिक , रविवार देर रात पौने 10 बजे ट्रोनिका सिटी में सलवान पब्लिक स्कूल के पास लोनी के पाबी गांव निवासी रणपाल पाल सिंह से बाइक सवार दो बदमाशों ने गन प्वाइंट पर मोबाइल व पर्स लूट लिया और मौके से भाग निकले। पीड़ित ने 100 नंबर पर कॉल किया। इसके बाद पुलिस ने बदमाशों का पीछा करने लगी। पीछा होता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलियां दागी, जिसमें एक बदमाश दिलशाद निवासी हाफिजपुर हापुड़ के पैर में गोली लग गई और वह मौके पर गिर पड़ा जबकि उसका दूसरा साथी बाइक को मौके पर फेंक कर भाग निकला।

दोनों ओर से हुई फायरिंग में सचिन नाम के सिपाही को कंधे में गोली लगी है।घायल बदमाश के कब्जे से रणपाल सिंह का लूटा गया पर्स और मोबाइल बरामद हो गया है जबकि बदमाशों की बाइक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। पुलिस पकड़े गए बदमाश से उसके साथी और अन्य जानकारियां जुटा रही है। मौके से बदमाशों की बाइक के अलावा देसी तमंचा बरामद भी हुआ है। गिरफ्तार बदमाश दिलशाद के विरुद्ध ट्रोनिका सिटी और लोनी थाने में लूट के 4 मुकदमे दर्ज है जबकि दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न थानों में उसके विरुद्ध करीब डेढ़ दर्जन अपराधिक मुकदमे दर्ज है।

pnn24.in

Recent Posts

तारिक आज़मी की मोरबतियाँ: पापी पेट का सवाल है साहब, तभी तो उम्र गुज़र गई ज़हर बेचते-बेचते

तारिक आज़मी डेस्क: पेट की आग जब लगती है तो उसको बुझाने के लिए पानी…

13 hours ago

भाजपा नेता प्रवेश वर्मा का आरोप ‘केजरीवाल के इशारे पर तीन युवाओं को गाडी से टक्कर मारी गई’

मो0 कुमेल डेस्क: नई दिल्ली सीट से बीजेपी उम्मीदवार और पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा ने…

14 hours ago

संघ प्रमुख मोहन भागवत पर टिप्पणी करने के प्रकरण में राहुल गाँधी पर दर्ज हुई असम में ऍफ़आईआर

फारुख हुसैन डेस्क: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर असम पुलिस ने एक मामला…

14 hours ago

इसराइल ने जारी किया उन बंधको की लिस्ट जिनको हमास करेगा रिहा

सबा अंसारी डेस्क: इसराइल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर उन 33 बंधकों के…

15 hours ago