आदिल अहमद
लखनऊ। एटीएम कार्ड का क्लोन बनाकर ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। शनिवार को पांच लोगों ने करीब सवा लाख रुपये निकाले जाने की शिकायत साइबर सेल में दर्ज कराई। एसएसपी दीपक कुमार के मुताबिक कार्ड की क्लोनिंग कर खातों से रुपये निकालने वाले गिरोह के बारे में पुलिस को अहम जानकारी मिली है। साइबर सेल की टीम पड़ताल में जुटी है। जल्द ही गिरोह को दबोच कर सभी घटनाओं का राजफाश किया जाएगा।
शिवगढ़ कोठी शिवाजी मार्ग निवासी विजय प्रकाश मिश्र के मुताबिक उनके खाते से ठगों ने एटीएम के माध्यम से 19 हजार रुपये निकाल लिए, जबकि उनका कार्ड जेब में था। वहीं चिनहट निवासी प्रभा खरे के खाते से 25 हजार, कैंट निवासी वीरेंद्र सिंह से 50 हजार, मशकगंज निवासी देवेंद्र कुमार निगम से 25 हजार और बादशाहनगर निवासी अतुल कुमार के खाते से छह हजार रुपये निकाल लिए गए। पीड़ितों ने शनिवार को साइबर सेल में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की।
छोटा रामलीला ग्राउंड ऐशबाग निवासी नेहा कनौजिया के खाते से 25 हजार, चोरहरापुर अदमपुर निवासी अवधेश कुमार के खाते से 25 हजार, शिक्षक अजीत कुमार शर्मा के खाते से 45 हजार तथा दिलावर नगर, मलिहाबाद निवासी रविंद्र के खाते से कुल 50 हजार रुपये निकाल लिए गए। पीड़ितों ने बैंक से लेकर साइबर सेल में शिकायत की है, लेकिन उनके रुपये वापस नहीं मिल पाए हैं।
सेक्टर एक सीतापुर रोड योजना निवासी नीलम त्रिपाठी के खाते से सोमवार को जालसाजों ने करीब 25 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़िता ने विभूतिखंड थाने जाकर शिकायत की, लेकिन उनकी एफआइआर नहीं दर्ज की गई। पुलिसकर्मियों ने नीलम को ऑनलाइन शिकायत करने की सलाह देकर टरका दिया। इस मामले में पीड़िता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। क्या कहते हैं जिम्मेदार एक्सिस बैंक के सर्किल हेड दलजीत डोगरा ने बताया कि यह देखना होगा कि कहीं ग्राहकों ने किसी को अपने कार्ड के संबंध में जानकारी साझा तो नहीं की। किस तरह से खातों से रुपये निकला, इसकी पड़ताल के बाद ही सही चीजें सामने आएंगी। पंजाब नेशनल बैंक के महाप्रबंधक विवेक कुमार झा ने बताया कि ऐसे मामलों की हमारी तकनीकी टीम की ओर से पड़ताल की जा रही है। यह साइबर क्राइम से जुड़ा बड़ा मामला है, जो सभी के लिए परेशानी बन रहा है। ग्राहक हित में सभी बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं। साइबर क्राइम सेल के नोडल अधिकारी व सीओ हजरतगंज अभय कुमार मिश्र ने बताया कि कार्ड क्लोनिंग से जुड़े सभी मामलों की गंभीरता से पड़ताल की जा रही है। साइबर सेल को अहम जानकारियां मिली हैं। जल्द ही परिणाम सामने आएंगे और अंतरराज्यीय गिरोह का राजफाश किया जाएगा।
तारिक खान प्रयागराज: प्रयागराज में लगे महाकुंभ मेला के दौरान बड़ी घटना सामने आई है।…
तारिक आज़मी डेस्क: पेट की आग जब लगती है तो उसको बुझाने के लिए पानी…
मो0 कुमेल डेस्क: नई दिल्ली सीट से बीजेपी उम्मीदवार और पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा ने…
फारुख हुसैन डेस्क: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर असम पुलिस ने एक मामला…
सबा अंसारी डेस्क: इसराइल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर उन 33 बंधकों के…
ईदुल अमीन डेस्क: एक तरफ हमास के बंधकों की सूची इसराइल को सौंपने के बाद…