मऊ। एक बार फिर एक कलयुगी बेटे ने अपनी माँ की फावडे से काटकर हत्या कर दिया । कलयुगी बेटे के इस करतुत से पूरे गाव में हडकम्पं और अफरा तफरी का माहौल हो गया है । घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहूँच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और वही माँ के हत्यारे बेटे को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।
दरअसल कलयुगी बेटे की यह पूरी करतुत जिले के घोसी कोतवाली क्षेत्र के लाखीपुर गाव की है जहाँ गाव के रहने वाले बालचन्द्र के बेटे प्रेमसागर ने अपनी माँ परमी (50 वर्ष) का फावडे से काटकर हत्या कर दिया । मामला था प्रेमसागर की पत्नी अपनी मायके गयी हुयी थी जिसको लाने के लिए प्रेमसागर लगातार दबाव पिता और माँ पर दबाव बना रहा था कि उसकी पत्नी को बुला ले लेकिन जब उसकी पत्नी मायके से नही आ पायी तो उसका अपनी माँ परमी के साथ में कहासुनी होने लगी इसी बीच कोर्धित होकर प्रेमसागर ने अपनी के सर पर फावडे से वार कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी । घटना के प्रेमसागर फरार होकर गाव के सिवान में चला गया । लेकिन इसकी जानकारी तुरन्त परिवार वालो हो गया और जब तक परिवार के अन्य सदस्य परमी देवी को उठाने की कोशिस करते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी । परमी देवी के मौत की खबर को स्थानीय पुलिस वालो को दे दिया हत्या की खबर मिलते ही मौके पर पुलिस पहूँच कर शव को कब्जे मे ंलेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया और माँ की हत्या के जुर्म में पुलिस ने कलयुगी बेटे को गिरफ्तार कर थाने के लाकअप में बन्द कर दिया ।
माँ की हत्या के जुर्म में गिरफ्तार प्रेमसागर के पिता बालचन्द ने बताया कि उसका बेटे ने अपनी माँ की हत्या कर दिया है और पुलिस उसको गिरफ्तार कर थाने ले गयी है । बताया कि बहु मायके गयी थी जिसको लाने के लिए वह बार बार कह रहा था। जिसको लेकर पुुरा विवाद हुआ था और उसने अपनी माँ को मार दिया ।
मामले में पुलिस का कहना है कि बेटे ने अपनी की हत्या कर दिया है मामले में एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्यवायी किया जा रहा है । वही पुलिस ने बेटे को भी गिरफ्तार कर लिया है ।
तारिक आज़मी डेस्क: बिहार के मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह पर बुधवार को फायरिंग…
शफी उस्मानी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने बुधवार (22 जनवरी) को…
तारिक खान डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने कल बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर…
अनिल कुमार डेस्क: मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह और सोनू-मोनू गिरोह के बीच…
ईदुल अमीन डेस्क: बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए ईडी को…
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…