सुमित कपूर “रोबिन”
दोनो पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा, पत्रकार व उसकी मां को बंधक बनाकर डाक्टरों द्वारा मारपीट किए जाने के साथ ही मोबाइल व कैमरा छीन लेने की घटना से आक्रोशित पत्रकारों ने डीएम से भेंट कर निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की।
फर्रूखाबाद: नगर के लालसरायं स्थित कलमकार भवन में बीते दिवस एक न्यूज चैनल के रिपोर्टर व उसकी मां के साथ डा. लोहिया अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा मारपीट करने व कैमरा छीनकर बंधक बना लेने के मामले में फर्रूखाबाद प्रेस क्लब के अध्यक्ष सर्वेन्द्र कुमार अवस्थी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान पत्रकार व उसकी मां के साथ चिकित्सकों व उनके सहयोगियों द्वारा मारपीट किए जाने की कड़ी निंदा की गयी। इसके साथ ही सभी पत्रकारों ने एक स्वर में यह निर्णय लेते हुए कहा कि उक्त मामले में दर्ज दोनों ओर से मुकदमें की जांच फर्रूखाबाद कोतवाली के अलावा किसी अन्य थाने के निष्पक्ष पुलिस अधिकारी द्वारा कराई जाए। इस संबंध में पत्रकारों के एक प्रतिनिधि मण्डल ने जिलाधीश मोनिका रानी से भेंट कर ज्ञापन सौंपते हुए निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की।
विदित हो कि बीते दिवस फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के बेवर रोड निवासी पत्रकार दिलीप कटियार उर्फ बंटी अपनी बीमार वृद्ध मां को नगर के डा. राममनोहर लोहिया अस्पताल में उपचार हेतु कक्ष संख्या चार में सर्जन डा. गौरव मिश्रा को दिखाने पहुंचे तो डा. गौरव मिश्रा ने भीड़ का हवाला देते हुए उनसे अभद्रता करते हुए लाइन से आने को कहा। जिस पर पत्रकार और उक्त चिकित्सक के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी होने के साथ ही विवाद बढ़ गया। इसके बाद डा. गौरव मिश्रा के समर्थन में अन्य कर्मचारी भी मौके पर आ गए और पत्रकार दिलीप कटियार का कैमरा व मोबाइल छीनने के साथ ही उन्हें व उनकी मां कांे बंधक बनाते हुए सीएमएस के कमरे के सामने दूसरे कक्ष में बंद कर दिया। इसके साथ ही पीड़ित पत्रकार व उनकी मां के साथ उक्त आरोपी चिकित्सक व उनके साथियों ने जमकर मारपीट की। घटना की जानकारी पर पहुंचे अन्य पत्रकारों ने बंधक पत्रकार व उनकी मां को चिकित्सकों के चुगुंल से जैसे-तैसे छुड़ाया। घटना की जानकारी पर एसडीएम सदर अजीत सिंह व शहर कोतवाल मौके पर पहंुचे और घटना की जानकारी ली। इसके बाद घटना से आक्रोशित पत्रकार डीएम कार्यालय परिसर में धरना देकर बैठ गए। धरने की जानकारी मिलने ही डीएम मोनिका रानी ने पत्रकारों को अपने कक्ष में वार्ता के लिए बुलाया। पत्रकारों ने साथी पत्रकार व उनकी मां के साथ चिकित्सक व उनके समर्थकों द्वारा मारपीट किए जाने की जानकारी दी।
जिस पर डीएम ने अपर जिला मैजिस्ट्रेट न्यायिक की अध्यक्षता में सीएमओ, एसडीएम सदर, फतेहगढ़ कोतवाल, वरिष्ठ पत्रकार फर्रूखाबाद प्रेस क्लब अध्यक्ष सर्वेन्द्र अवस्थी, अनिल वर्मा शेखर व दीपक शुक्ला सहित सात सदस्यीय कमेटी गठित कर मामले की जांच करने की जिम्मेदारी सौंपी। इसी दौरान पत्रकारों को जानकारी मिली कि डाक्टरों ने तीन नामजद व 08-10 अज्ञात पत्रकारों के खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करा दिया। जिस पर पत्रकार और भड़क गए और पत्रकारों ने एसपी मृगेन्द्र सिंह से वार्ता की।
एसपी के आदेश पर पुलिस लाइन स्थित एफआइआर सेल में डा. गौरव मिश्रा, सीएमएस डा. बीबी पुष्कर, डा. राजेश तिवारी सहित 15 अज्ञात कर्मचारियों के खिलाफ बंधक बनाकर मारपीट व लूटपाट किए जाने सहित गंभीर धाराओं में पत्रकारों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं दिलीप कटियार का लिंजीगंज सिविल अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया गया। पत्रकार के साथ चिकित्सकों द्वारा मारपीट किए जाने से जनपद के पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है। पत्रकारों का कहना है कि शासन-प्रशासन के तमाम दिशा-निर्देशों के बाद भी डा. लोहिया अस्पताल की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है। पत्रकार ही है जो लोहिया अस्पताल के निकम्मे डाक्टरों की कार्यशैली को उजागर करते रहते हैं। जिससे लोहिया अस्पताल के डा. व अस्पताल प्रशासन सहित अन्य कर्मचारी पत्रकारों से बराबर खुन्नस मानने लगे हैं।
इससे पूर्व भी कई बार लोहिया अस्पताल के चिकित्सकों व कर्मचारियों द्वारा मरीज व तीमारदारों के साथ मारपीट व अभद्रता के बराबद प्रकरण आते रहे हैं। अब डाक्टर उपचार छोड़ गुंडई पर उतर आए हैं और लोकतंत्र के चौथे स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकारों के साथ भी मारपीट करने लगे हैं। आए दिन पत्रकारों के साथ हो रही घटनाओं को देखते हुए अब लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की सुरक्षा राम भरोसे है। बैठक के दौरान वरिष्ठ पत्रकार वेदपाल सिंह, प्रिटं एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय सिंह कुशवाहा, अनिल प्रजापति, अनिल वर्मा शेखर, पंकज दीक्षित, शकील खां, अमरनाथ, धीरज अग्निहोत्री, सूर्या बाजपेई, आलोक सिंह, राजू भारती, उपकार मणि उपकार, इमरान हुसैन, दीपक सिंह, दिलीप कश्यप, प्रमोद द्विवेदी, अनुराग पाण्डेय, राजीव शूक्ला, जितेन्द्र दुबे, दीपक शुक्ला, प्रीती सिंह सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे।
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…
मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…
शफी उंस्मानी डेस्क: हापुड़ के बीच बाज़ार में दो भाजपा नेता आपस में जमकर ढिशुम…
सबा अंसारी डेस्क: आपने सुना होगा कि 'सैया भये कोतवाल तो डर काहे का।' पुरे…
तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…
आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…