पंडित रघुनाथ शास्त्री
मेष – इस माह आपके ह्रदय में धार्मिक प्रवृत्तिया अधिक बढेंगी भाग्यवान जीवन साथी मिलने का योग है।लम्बी यात्रायें करनी पड़ सकती हैं।
वृष – इस माह आपको धन वृद्धि में सफलता मिलने के अधिक योग दिख रहे हैं, भाग्योन्नति में कष्ट के योग, विद्या प्राप्त करने में सफलता मिलेगी।
मिथुन – इस माह जीवनसाथी से विशेष सुख प्राप्त होगा, इन्द्रिय रोग के कारण परेशान होना पड़ सकता है। भाग्य वृद्धि होगी और धर्म में अधिक रूचि रहेगी ।
कर्क – इस माह में धार्मिक कार्यों में धन अधिक मात्रा में खर्च हो सकता है।कर्म पर विश्वास करेंगे और ईश्वर पर भी विश्वास होगा यश एवं धन की प्राप्ति भी होने के योग दिख रहे है।
सिंह – इस माह आपसे शत्रु परास्त हो सकते हैं। धन संचय में कमी आ सकती हैंऔर पारिवारिक क्लेश होने के योग दिख रहे है। सूर्य देव को सूर्योदय के समय सूर्य को चीनी देकर दिया करें।
कन्या – इस माह आपको संतान से कष्ट हो सकता है, विद्या और पठन पाठन में विघ्न आ सकते, और दिमागी उलझन बढ़ने के योग बन रहे हैं।क्रोध पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता समझे तो अच्छा रहेगा।
तुला – इस माह अपनी बुद्धि और चातुर्य से अपनी भाग्य वृद्धि बढा सकते हो, और घरेलु सुख साधन प्राप्त करेंगे।
वृश्चिक – इस माह बुद्धि और वाणी कमजोर रह सकती है, श्रम से कारोबार में अच्छा लाभ प्राप्त होने के योग दिख रहे है।लम्बी यात्रा से परहेज करना उचित होगा।
धनु – इस माह आपका कारोबार अच्छा रहेगा बकाया पैसे प्राप्त होंगे, पिता से द्वेष, पुराने कार्य से लाभ होने के योग दिख रहे हैं।
मकर – इस माह माता पिता से सुख प्राप्त होगा, विद्यार्जन में उन्नति के योग दिख रहे है, घरेलु सुख प्राप्त होगा, जीवनसाथी से कष्ट हो सकता है।
कुम्भ -इस माह झंझटो कुछ परेशान होना पड़ सकता हैं। धर्म युक्त कर्म में भाग्योन्नति करेंगे, ननिहाल से हानि हो सकती है। विवाद से बचे
मीन -इस माह प्रभावयुक्त मार्ग से विशेष लाभ प्राप्त होने के योग दिख रहे है, भूमि व माता का सुख प्राप्त होने के योग भी दिख रहे है।।
ज्योतिष परामर्श के लिए सम्पर्क रघुनाथ प्रसाद शास्त्री से 9473655000 पर रात्रि 10 बजे से 12 बजे तक निशुल्क
सबा अंसारी डेस्क: इसराइल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर उन 33 बंधकों के…
ईदुल अमीन डेस्क: एक तरफ हमास के बंधकों की सूची इसराइल को सौंपने के बाद…
शफी उस्मानी डेस्क: अभिनेता सैफ़ अली ख़ान पर चाकू से हुए हमले के मामले में…
आफताब फारुकी डेस्क: इसराइल और हमास के बीच ग़ज़ा में युद्धविराम समझौते और बंधकों की…
अनिल कुमार पटना: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने प्रदर्शनकारी बीपीएससी छात्रो का समर्थन किया है।…
आदिल अहमद डेस्क: इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा है कि ग़ज़ा में युद्धविराम…