लखीमपुर खीरी// सिंगाही- हिंदी पत्रकारिता के मौके पर कस्बे में ग्रामीण पत्रकारिता परिचर्चा के साथ प्रादेशिक कवि सम्मेलन व मुशायरे का आयोजन किया। जिसमें प्रदेश भर से आये कवि और कवयित्रियों ने अपनी रचनाओं से देर रात तक श्रोताओं को बांधे। कार्यक्रम का शुभारंभ चीनी मिल संघ के अध्यक्ष श्याम सुंदर पांडे सिंगाही नगर पंचायत अध्यक्ष उत्तम मिश्र ने मां सरस्वती चित्र के सामने दीप जलाकर एवं माल्यार्पण के साथ किया।
आन बान और शान लिख देंगे अपना दिल और जान लिख देंगे चंद आतंकियों की छाती पर
नामें हिंदुस्तान लिख देंगे।
इसके बाद लखनऊ से आए प्रख्यात कवि श्यामू मजूमदार ने इन पंक्तियों की रचनाओं से समा बांध दिया।
जो सियासत की आंधी में कमाई ना होती
तो चेहरे पर उनके बनाई ना होती
कुत्ता जो उनका गटर में ना करता
तो सीवर की जल्दी सफाई ना होती
पसीने की कीमत जो दुनिया समझती
तो किसानों ने फांसी लगाई ना होती
बाराबंकी से पधारे हास्य कवि संदीप अनुरागी ने यह लाइने पढकर श्रोताओ को खूब ठहाके लगवाए।
एक नेता द्वारा आंख दान देने पर
कुछ देर के बाद होश में आया मरीज जब
डॉक्टर फिर उसकी परीक्षा लेता है
सर्जन ने कहा दिखाई दिया है मरीज कुर्सी के अलावा कुछ दिखाई नहीं देता है
बाराबंकी से आए गीतकार संजय सांवरा ने इस गीत से खूब शमा बांधा।
तीर नजरों के यूं न चलाया करो।
चोट देकर यूं न मुस्कराया करो।।
फिर नया कोई अफसाना बन जाएगा।।
यूं न पल्लू हवा में हिलाया करो।।
जहरीला सियासत का किरदार नहीं होता
तो मुल्क में मुस्तक़बिल बेकार नहीं होता
इसके साथ लखीमपुर की पूनम भार्गव व लखीमपुर के युवा कवि एहतशाम हुसेन ने भी काव्यपाठ किया।
इस दौरान बेलराया चीनी मिल के जीएम लालता प्रसाद, सिंगाही थाना प्रभारी अजय कुमार मिश्र, सुनील बत्रा, राम प्रकाश सोनी, पूर्व प्रधान श्रीराम सिंह, प्रहलाद भार्गव, व्यापार मंडल महामंत्री रमाकांत जायसवाल,सभासद जोगेंद्र शाक्य, मसूद खाँ,शिशिर गुप्ता, सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अमित श्रीवास्तव ने किया और कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष प0 उत्तम कुमार मिश्र ने की।
तारिक खान प्रयागराज: प्रयागराज में लगे महाकुंभ मेला के दौरान बड़ी घटना सामने आई है।…
तारिक आज़मी डेस्क: पेट की आग जब लगती है तो उसको बुझाने के लिए पानी…
मो0 कुमेल डेस्क: नई दिल्ली सीट से बीजेपी उम्मीदवार और पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा ने…
फारुख हुसैन डेस्क: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर असम पुलिस ने एक मामला…
सबा अंसारी डेस्क: इसराइल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर उन 33 बंधकों के…
ईदुल अमीन डेस्क: एक तरफ हमास के बंधकों की सूची इसराइल को सौंपने के बाद…