सरताज खान
गाजियाबाद। लोनी में ट्रोनिका सिटी के अप्रैल पार्क औद्योगिक क्षेत्र में लबालब भरे डाइंग फैक्ट्रियों के दूषित पानी को रोक रही सीईटीपी की दीवार को सोमवार रात अज्ञात शरारती तत्वों ने तौड़ दिया। जिसके बाद दूषित पानी पास की दौलतनगर एवं चर्च कॉलोनी में भर गया। मंगलवार सुबह कॉलोनीवासियों ने अपने घरों एवं रास्तों पर लबालब गंदा पानी भरा देखा तो उन्होने भाकियू (भानु) कार्यकर्ताओं को मौके पर बुला लिया तथा उनके नेत्रत्व में चिलचिलाती धूप में ही धरने पर बैठ गए। एसडीएम ने अधीनस्थ कर्मचारियों को भेजकर दूषित पानी का बहाव रुकवाया तथा शकर मशीन से कॉलोनी में भरा पानी निकलवाना शुरु किया तब जाकर तीन घंटे बाद धरना समाप्त हुआ। एसडीएम ने एनजीटी के आदेशानुसार बुधवार से ही डाइंग फैक्टरियों को सील करने का आश्वासन दिया है।ट्रॉनिका सिटी के अपरेलपार्क औद्योगिक क्षेत्र में चल रही 53 डाइंग फैक्टरियों से प्र्रतिदिन भारी मात्रा में दूषित पानी डिस्चार्ज किया जाता है। दूषित पानी भारी मात्रा में औद्योगिक क्षेत्र एवं सीईटीपी की चारदीवारी में लबालब भरा हुआ है। सोमवार रात अज्ञात शरारती तत्वों ने सीईटीपी की दीवार को तौड दिया। जिसके बाद दूषित पानी पास की दौलत नगर एवं चर्च कॉलोनी में भरना शुरु हो गया। मंगलवार सुबह तक दोनो ही कॉलोनियों में रास्तों एवं खाली भूखंडों में लबालब पानी भर गया। जिस पर कॉलोनीवासी आक्रोशित हो गए तथा भारतीय किसान यूनियन (भानु) कार्यकर्ताओं को मामले की सूचना देकर मदद की गुहार लगाई।सुबह 11 बजे भानु के जिला अध्यक्ष सचिन शर्मा एवं प्रदेश सचिव प्रवीन शर्मा आदि कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए तथा कॉलोनीवासियों के साथ चिलचिलाती धूप में मौके पर ही धरने पर बैठ गए। धरनारत लोग फैक्टरियों को बंद कराने के लिए नारेबाजी करने लगे। दौलतनगर कॉलोनी में नजमा परवीन, शौकीन एवं मंजू के मकानों की बुनियादों में दरार आ गई। कॉलोनी के एक रास्ते का खरंजा भी बह गया। जबकि कॉलोनीवासियों के समर्सिबल पम्प से दूषित पानी निकलने लगा। एसडीएम के आदेश पर लेखपाल एवं पुलिस टीम मौके पर पहुंची तथा समस्या का समाधान करने का आश्वासन देकर धरना समाप्त करने की अपील की, लेकिन भारतीय किसान यूनियन भानु नेता अविलम्ब दूषित पानी के बहाव को रोकने एवं फैक्टरियों को सील किए जाने की मांग करने लगे। करीब दो बजे अधिकारियों के द्वारा सीईटीपी की टूटी दीवार को रोक लगाकर पानी का बहाव रोका गया तथा कॉलोनियों में भरे दूषित पानी को निकालने के लिए शकर मशीन लगाई तब जाकर धरना समाप्त हुआ।एसडीएम सतेन्द्र कुमार ने जल्द ही एनजीटी के आदेशानुसार डाइंग फैक्टरियों के खिलाफ कार्यवाही का आश्वासन दिया है। धरने पर मुख्य रुप से अजय गिरी, पंकल जायसवाल, ललनसिंह, हरेन्द्र नेगी, गुडडु पंडित, मोनू, दीपक, विनोद, बबलू, कश्यप, सलीम, सुलेमान, ताहिर, सुनीता, अनिता, बबली, रंजू, मोना एवं पूजा आदि सहित सैकडों लोग उपस्थित रहे।
तारिक आज़मी डेस्क: बिहार के मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह पर बुधवार को फायरिंग…
शफी उस्मानी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने बुधवार (22 जनवरी) को…
तारिक खान डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने कल बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर…
अनिल कुमार डेस्क: मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह और सोनू-मोनू गिरोह के बीच…
ईदुल अमीन डेस्क: बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए ईडी को…
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…