Categories: Crime

लुट की सूचना पर पुलिस में हडकम्प, 30 मिनट मे हुआ खुलासा

सरताज खान
गाजियाबाद / लोनी राज्य राजमार्ग स्थित रामपार्क गेट नम्बर 3 के पास सोमवार दिन दहाडे प्रोपर्टी डीलर द्वारा दी गई फर्जी 10 लाख रूपये की लुट की सूचना पर लोनी पुलिस दौड़ पड़ी। सूचनार्थी ने पुलिस को अज्ञात बदमाशों द्वारा इनसे साढे पांच लाख रूपये नगदी, एक कार व सोने की चेन लुटने की सूचना दी। पुलिस ने फर्जी लुट की सूचना पर जांच कर 30 मिनट में खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को हिरसात में लिया है।

कोतवाली थाना क्षेत्र की रामपार्क गेट नम्बर 3 के पास दोपहर करीब 3:35 बजे शौकिन नामक प्रोपर्टी डीलर ने 100 नम्बर पर पुलिस को साढ़े पांच लाख रूपये, कार व सोने की चेन लुटने की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस में अफरा तफरी मच गई। मौके पर पहुंच पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना कर जांच शुरू कर दी। पुछताछ में पुलिस को शौकीन ने बताया कि वह एक 2 बीघे प्लाट का लोनी तहसील में बेनामा कर प्लाट मालिक इसलाम के आफिस में अपनी कार से पैसे देने जा रहा था। उसने बताया कि उसके भाई आमिर की कार उनसे कुछ ही दूरी पर चल रही थी। पीछे आई फोरचुनर कार ने उनकी कार को ओवर टेक कर पता पुछाने लगे। पता बताने के दौरान कार उतरे दो बदमाशों ने तमंचा के बल पर उनसे कार में रखे साढे पांच लाख रूपये, कार व सोने की चेन लुट ले गए। इसके बाद पुलिस ने लुट की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने करीब 30 मिनट बाद लुट की जांच कर उसका खुलासा कर दिया। दुर्गेश कुमार ने बताया कि करीब एक साल से शौकीन नामक प्रोपर्टी डीलर का मंड़ोला निवासी शोबित त्यागी से 1 लाख 30 हजार रूपये की लेन देन का मामला चल रहा था। रूपये न देने पर शौकीन ने खुद ही कार की चाबी शोबीत को दे दी थी। शौबित को फंसाने के लिए शौकीन ने लुट षड़यंत्र रचाया था। जिसका खुलासा किया गया है। दुर्गेश कुमार ने बताया कि दोनों पक्षो के चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुछताछ की जा रही है।

pnn24.in

Recent Posts

तारिक आज़मी की मोरबतियाँ: पापी पेट का सवाल है साहब, तभी तो उम्र गुज़र गई ज़हर बेचते-बेचते

तारिक आज़मी डेस्क: पेट की आग जब लगती है तो उसको बुझाने के लिए पानी…

7 hours ago

भाजपा नेता प्रवेश वर्मा का आरोप ‘केजरीवाल के इशारे पर तीन युवाओं को गाडी से टक्कर मारी गई’

मो0 कुमेल डेस्क: नई दिल्ली सीट से बीजेपी उम्मीदवार और पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा ने…

8 hours ago

संघ प्रमुख मोहन भागवत पर टिप्पणी करने के प्रकरण में राहुल गाँधी पर दर्ज हुई असम में ऍफ़आईआर

फारुख हुसैन डेस्क: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर असम पुलिस ने एक मामला…

8 hours ago

इसराइल ने जारी किया उन बंधको की लिस्ट जिनको हमास करेगा रिहा

सबा अंसारी डेस्क: इसराइल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर उन 33 बंधकों के…

9 hours ago