गाजियाबाद / लोनी रोड़ पर मंगलवार रात तेज रफ्तार छोटा हाथी टेंम्पो ने घोड़ी तांगा को तक्कर मारते हुए खंबे से जा टकराया। टक्कर लगने ने बग्गी चालक कई फुट दूर जा गिरा। जिससें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां हालत गंभीर होन पर डॉक्टरों ने उसे दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में रेफर किया। वहीं टक्कर से 2 महीने की ज्ञाबन घोड़ी भी घायल हो गई और दो पेर खराब हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने टेंम्पों चालक को हिरासत में ले लिया।
गोरी पट्टी निवासी जाहिद(55) परिवार के साथ रहते है। घोड़ी बुग्गी चलाकर परिवार का पालनपोषण करते है। मंगलवार रात करीब साढ़े आठ बजे रूप नगर फैक्ट्री में माल छोड़कर घर वापस जा रहे थे। जैसे ही वह टोली मौहला गेट पर पहुंचे तो पीछे से आ रहे तेज रफतार छोटे हाथी टेंम्पों ने घोड़ी बुग्गी को दो लगातार टक्कर मारी। भागने के प्रयास में टेम्पों चालक 50 मिटर की दूरी पर लगे खंबे से जा टक्रराया। टक्कर लगने पर बुग्गी चालक कई फुट दूर जा गिरा। राहगीरों ने पुलिस व परिजनों को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस व परिजनों ने घायल बुग्गी चालक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में रेफर किया। वहीं टक्कर लगने घोड़ी के भी गंभीर चोंटे आई है। पुलिस ने टेंम्पों चालक को मौके से हिरासत में लिया। थाना प्रभारी उमेश कुमार पाण्ड़े ने बताया कि चालक को हिरासत में ले लिया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
तारिक खान प्रयागराज: प्रयागराज में लगे महाकुंभ मेला के दौरान बड़ी घटना सामने आई है।…
तारिक आज़मी डेस्क: पेट की आग जब लगती है तो उसको बुझाने के लिए पानी…
मो0 कुमेल डेस्क: नई दिल्ली सीट से बीजेपी उम्मीदवार और पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा ने…
फारुख हुसैन डेस्क: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर असम पुलिस ने एक मामला…
सबा अंसारी डेस्क: इसराइल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर उन 33 बंधकों के…
ईदुल अमीन डेस्क: एक तरफ हमास के बंधकों की सूची इसराइल को सौंपने के बाद…