सरताज खान
गाजियाबाद / लोनी हाजी कालोनी में सोमवार सुबह करीब सात बजे करंट लगने से एक मासूम की मौत हो गई। मासूम की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों व कालानी वासियों में मातम का माहोल बन गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
हापुड़ निवासी दिलशाद परिवार के साथ हाजी कालोनी में किराए पर रहते है। वह रिक्शा चलाकर परिवार का गुजारा करते है। रमजान के माह में वह हल साल लोनी आते है। और रोजाना ढोल बजाकर लोगों को सहरी के लिए उठाते है। सोमवार सुबह दिलाशाद सहरी में लोगों को उठाने के बाद वापस कमरे के बाहर सो गया। सुबह करीब 7 बजे दिलशाद का आठ साल का बैटा साहिल उठ गया। और खेलते समय कमरे मे चार्जिंग पर लगे डेग को उठा लिया। इस दौरान उसका हाथ डेग के ऐंटिने से टच हो गया। ऐंटिने से जोरदार करंट लगने पर साहिल घायल हो गया। चीखपुकार सुनकर कमरे के बाहर सो रहे परिजनों ने आनन फानन में साहिल को दिल्ली को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने इलाज के बाद उसे मृतक घोषित कर दिया। परिजनों ने मौत को हादसा बताते हुए पोस्टमार्टम से इनकार किया है। थाना प्रभारी उमेश कुमार पांण्ड़े ने बताया कि परिजनों की तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी।
तारिक खान प्रयागराज: प्रयागराज में लगे महाकुंभ मेला के दौरान बड़ी घटना सामने आई है।…
तारिक आज़मी डेस्क: पेट की आग जब लगती है तो उसको बुझाने के लिए पानी…
मो0 कुमेल डेस्क: नई दिल्ली सीट से बीजेपी उम्मीदवार और पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा ने…
फारुख हुसैन डेस्क: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर असम पुलिस ने एक मामला…
सबा अंसारी डेस्क: इसराइल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर उन 33 बंधकों के…
ईदुल अमीन डेस्क: एक तरफ हमास के बंधकों की सूची इसराइल को सौंपने के बाद…