Categories: NationalUP

डाईंग फैक्ट्रियों को एनजीटी ने सील करने के दिये आदेश, कार्यवाही शुरु

सरताज खान

गाजियाबाद / लोनी ट्रोनिका सिटी औद्योगिक क्षेत्र के अपेरल पार्क में चल रही डाईंग फैक्ट्रियों को एनजीटी ने बंद करने के आदेश दिरया। लेकिन फैक्ट्रियां बदस्तूर चलती पाई गई। बुधवार को मौके पर पहुंचे एसडीएम लोनी व विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने फैक्ट्रियों को सील करने की कार्रवाई शुरु की। साथ ही फैक्ट्रियों के विद्युत कनेक्शन भी काटे गए। इस दौरान फैक्ट्री संचालकों में हड़कंप मच गया।

बुधवार दोपहर एसडीएम लोनी सतेंद्र कुमार सिंह, न्यायिक तहसीलदार उषा सिंह, प्रदूषण विभाग के रीजनल ऑफिसर अशोक तिवारी, विद्युत विभाग के एक्सईएन अनिल कुमार कपिल, यूपीएसआईडीसी के पीओ बीपी कुरिल व ट्रोनिका सिटी थाना प्रभारी श्यामवीर सिंह पुलिस बल सहित अपेरल पार्क पहुंचे। औद्योगिक क्षेत्र में पहुंचकर एसडीएम ने डाईंग फैक्ट्रियों का निरीक्षण किया। एसडीएम के निरीक्षण में अपेरल पार्क में ज्यादातर फैक्ट्रियां चलती पाई गई। इस पर कार्रवाई करते हुए एसडीएम ने K-11,SEC-D-1 में लाईफ स्टाईल अपेरलस के नाम से चल रही एक डाईंग की फैक्ट्री को सील कर दिया। साथ ही फैक्ट्री का विद्युत कनेक्शन भी काट दिया।वही एसडीएम लोनी जब संयुक्त टीम के साथ दूसरी फैक्ट्री D-1,E-12 कलर राईंज पर कार्रवाई करने पहुंचे तो वह फैक्ट्री भी चलती पाई गई। इस पर एसडीएम गुस्से में आ गए और फैक्ट्री मालिक को कड़ी फटकार लगाई। इसके बाद फैक्ट्री मालिक कुछ समय देने की बात कहकर गिड़गिड़ाने लगा। तभी अपेरल पार्क औद्योगिक एशोसिएशन के लोग मौके पर पहुंचे और एसडीएम को लिखित पत्र देकर एक दिन का समय मांगा, लेकिन एसडीएम ने कहा कि समय नहीं दिया जाएगा एनजीटी का आदेश है। इसका पालन करना प्रशासन की जिम्मेदारी है। सीलिंग की कार्रवाई बुधवार से शुरु कर दी गई है। यह 53 फैक्ट्रियों को सील करने तक जारी रहेंगी। उनका कहना था कि उद्योगपति कुछ समय चाहते है, इसपर विचार किया जा रहा है।

इस संबंध में एसडीएम सतेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि संयुक्त टीम ने विचार विमर्श करने के बाद उद्योगपतियों को शुक्रवार सुबह 9 बजे तक का समय दिया है और उद्योगपतियों की एसोसिएशन ने लिखित में दिया है कि वह शुक्रवार सुबह नौ बजे तक सभी फैक्ट्रियों को स्वत: ही बंद कर देंगे। अगर इसके बाद भी फैक्ट्री चालाई गई तो इनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी

pnn24.in

Recent Posts

सुशासन बाबु के राज बिहार में 7 लोगो की संदिग्ध मौत की खबरों पर पुलिस ने कहा स्वाभाविक हुई सभी मौते

अनिल कुमार पटना: बिहार के पश्चिमी चंपारण ज़िले के एक गांव में कथित तौर पर…

8 hours ago

एक बंधक के बदले हमास वापस लेगा इसराइल की जेल में बंद 30 फलस्तीनी नागरिको को

तारिक आज़मी डेस्क: हमास और इसराइल के बीच संघर्ष के दरमियान रविवार को अंततः 15…

9 hours ago

आरजी कर मेडिकल कालेज ट्रेनी डाक्टर का बलात्कार कर क्रूर हत्या करने वाले संजय राय को अदालत ने सुनाया उम्र कैद की सज़ा

ईदुल अमीन डेस्क: आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या…

13 hours ago

झांसी: एसएसपी दफ्तर के बाहर दरोगा जी और सिपाही जी ने आपस में किया प्रचंड ढिशुम-ढिशुम, वायरल हुआ वीडियो

सबा अंसारी झांसी: झांसी के एसपी ऑफिस के बाहर ही दरोगा और सिपाही के बीच…

15 hours ago