Categories: Crime

रंगदारी वसूलने वाले दो शातिर बदमाश गिरफ्तार, व्यापारियों को बनाते थे निशाना

सरताज खान

गाजियाबाद / लोनी व्यापारियों को डरा-धमका कर क्षेत्र में रंगदारी मांगने वाले दो शातिर अपराधियों को लोनी बॉर्डर पुलिस ने तमंचे, चाकू और मोबाइल समेत गिरफ्तार किया है। दोनों पर ही अलग-अलग थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं। बदमाश काफी लंबे समय से इलाके में गुंडागर्दी कर दुकानदारों से रंगदारी वसूल रहे थे।गिरफ्तार किए गए बदमाश लोनी और साहिबाबाद क्षेत्र में ज्यादा सक्रिय थे। अभियुक्त बबली उर्फ भूपेंद्र पर लूट-हत्या का प्रयास, अवैध हथियार रखने समेत रंगदारी के 4 मुकदमें हैं, तो दूसरे बदमाश मोंटी पर 7 मुकदमे हैं।

गौरतलब है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण के आदेश पर वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अरविंद कुमार मौर्या , डीएसपी लोनी एवं लोनी बॉर्डर थाना प्रभारी रोजन्त त्यागी के निर्देशन में एसआई राममेहर सिंह मलिक व उनकी ने मुखबिर की सूचना पर रात 9:30 बजे बैहटा हाजीपुर भारत गैस एजेंसी के पास बदमाशों के खड़े होने की सूचना मिली। वहां पहुंचने पर हुई मुठभेड़ में बबली उर्फ भूपेंदर पुत्र जय सिंह निवासी बेहटा हाजीपुर लोनी बॉर्डर एवं मोंटी पुत्र विनोद निवासी बेहटा हाजीपुर को गिरफ्तार किया गया।थाना प्रभारी रोजन्त त्यागी ने बताया कि दोनों बदमाशों से एक तमंचा, एक चाकू, एक जिंदा कारतूस ,एक खोखा कारतूस और एक मोबाइल बरामद किया गया है। दोनों को जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि रंगदारी वसूलने वाले इन बदमाशों पर विभिन्न थानों में अनेक मुकदमें दर्ज हैं।

aftab farooqui

Recent Posts

प्रयागराज: शहर की यातायात व्यवस्था ध्वस्त, हर तरफ जाम का झाम

तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…

2 hours ago

इसराइल के सेना प्रमुख ने किया इस्तीफे की घोषणा, हमास ने तीन बंधक किये रिहा, बदले में इसाइल ने 90 फलिस्तीनी किये रिहा

आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…

3 hours ago