रूपेंद्र भारती
घोसी /मऊ :घोसी नगर के डाकबंगला मोड़ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर वृहस्पतिवार की सुबह मोटरसाइकिल को तेज गति ट्रक ने टक्कर मार दिया। फलस्वरूप मोटरसाइकिल सवार अधिवक्ता गंभीर रूप से घायल हो गए।लोगो ने आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी में भर्ती कराया।जहा से मऊ के लिये रेफर कर दिया गया।जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।उधर ट्रक ड्राइवर ट्रक को छोड़ कर फरार हो गया।मृतक के चचेरे भाई बीबीपुर निवासी सन्नू आज़मी की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आरोपी ट्रक को कब्जे में लेकर कोतवाली लाया।
मधुबन थाना के बीबीपुर निवासी अधिवक्ता सैयद शाहनवाज50 पुत्र सैयद अबुल खैर जो कि मऊ दीवानी न्यायालय में प्रैक्टिस करते है।वृहस्पतिवार की सुबह अपनी मोटरसाइकिल से मऊ के लिये निकले।घोसी नगर पहुच कर डाकबंगला मोड़ कब पास राष्ट्रीयराजमार्ग पर सड़क किनारे रुक कर अपने एक परिचित का इंतजार करने लगे।तभी मऊ की तरफ से आरहे तेज गति ट्रक ने इनको सामने से टक्कर मार ने के साथ विद्युत पोल को टक्कर मार दिया।बुरी तरह से घायल अधिवक्ता शहनवाज50 को लोगो ने तुरंत सीएचसी में लेगये।जहाँ स्थिति गम्भीर होंने पर मऊ रेफर कर दिया गया था।वहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया ।
घोसी/मऊ :स्थानीय क्षेत्र के खानपुर खुर्द निवासी एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य उस्मान गनी को समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मप्रकाश यादव द्वारा अल्प संख्यक प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष मनोनीत किये जाने पर सपाईयों ने ख़ुशी का इज़हार किया है।
क्षेत्र पंचायत सदस्य उस्मान गनी को अल्प संख्यक प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष बनाये जाने पर विधान सभा अध्यक्ष लालचंद यादव के नेतृत्व में माला पहनाकर एव एक दूसरें को मिठाईया खिलाकर ख़ुशी इज़हार किया गया।
इस दौरान पूर्व विधायक सुधाकर सिंह ,ब्लॉक प्रमुख घोसी सुजीत सिंह ,राजेन्द्र पाण्डेय, अल्तमस उर्फ़ मिल्टन खान ,शिवकुमार यादव ,यादवेंद्र यादव ,फैज़ान अहमद ,आकीब सिद्दीकी ,खुर्शीद अहमद ,रामभवन चौहान ,महेंद्र यादव,रामु राजभर ,अब्दुल वली खान ,पंकज तिवारी ,दिनेश आदि ख़ुशी मानाने वालों में शामिल रहे ।
घोसी/मऊ :दवा विक्रेता कल्याण समिति घोसी की एक बैठक अरविन्द कुमार पांडेय की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।जिसमें ड्रग पैकेज के नये नियमों के बारे में सभी को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी ।
दवा विक्रेता कल्याण समिति के अध्यक्ष अरविन्द पाण्डेय द्वारा पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया और पुनः 27 मई 2018 को नये सिरे से चुनाव कराने की घोषणा की जायेगी ।सभी सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने सर्व सम्मति निर्णय लिया कि जब तक चुनाव नहीं हो जाता है तब तक अरविन्द पांडेय अध्यक्ष बने रहेंगे ।27 मई को होने वाले चुनाव को जिलाअध्यक्ष शिवजी राम ,महामंत्री प्रवीण पांडेय ,जमील अंसारी की देखरेख में संपन्न होगा।
इस अवसर पर रजनीश श्रीवास्तव,रमेश सिंह ,तीर्थराज सिंह,नवनीत चौरसिया ,लालबिहारी गुप्ता ,शोएब निज़ामी ,राजन बरनवाल निर्भय पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।
मऊ :घोसी कोतवाली पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र के बड़राव निवासी एवं वारंटी नरेंद्र कुमार पुत्र पाखंडी को उसके घर से गिरफ्तार कर चालान कर दिया ।
मऊ :घोसी कोतवाली क्षेत्र के कारीसाथ निवासिनी शबनम उर्फ़ महाफुज़ा ने घोसी कोतवाली क्षेत्र के सराय गंगा पब्बी निवासी एवं शौहर शहाबुद्दीन उर्फ़ जहीर सहित चार लोगो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि मेरा निकाह शहाबुद्दीन उर्फ़ जहीर के साथ मुस्लिम रीती रिवाज से हुआ था ।पति विदेश रहते हैं और उनके दो संताने भी है परंतु पति 4 मई 2018 को रघौली निवासिनी होदा पुत्री नबी अहमद के साथ कर लिया इसके बाद पति (शौहर )शहाबुद्दीन ,ननदें अन्नी व फिरोजा, दुसरी बीबी होदा ने सारा जेवरात ,कपड़ा व अन्य सामान छीन लिए और मारपीट कर घर से निकाल दिया है ।फ़िलहाल घोसी कोतवाली पुलिस ने धारा 494,323,504 एवं 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर क़ानूनी कार्यवाही कर रही है ।
घोसी/मऊ :भारतीय जनता पार्टी मऊ के नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष दुर्गविजय राय के प्रथम आगमन पर पूर्व जिला अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्त के आवास पर सुनील कुमार गुप्त के नेतृत्व में फूल मालाओं से लादकर भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्त ,मंडल अध्यक्ष कृपाशंकर सिंह ,मोतीलाल राजभर ,डॉक्टर नागेंद्र सिंह ,अशोक गुप्ता,अम्बिका यादव ,अमन गुप्ता ,बबलू गुप्ता,विद्यासागर शर्मा ,कैलाश चौहान ,रामा साहनी ,गोलू ठठेरा ,सोनू सोनकर आदि शामिल रहे ।
मऊ :मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में किसान दिवस की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में पिछले माह की किसानों की समस्याओं पर चर्चा की गयी तथा उसका निस्तारण भी किया गया। बैठक में रानीपुर के किसान द्वारा शिकायत की गयी कि रानीपुर के किसानों को ढैचा बीज नहीं मिल पाती है जिसपर जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार द्वारा बताया कि ढैचा बीज पर किसी प्रकार का अनुदान नहीं है और शासन द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष ढैचा बीज उपलब्ध नहीं हो पाया है। किसानों की समस्याओं को देखते हुए मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कहा गया कि शासन को पत्र जिलाधिकारी के तरफ से भेज दिया जाय जिससे जनपद के किसी भी किसान को समस्या उठानी न पड़े। कृषि वैज्ञानिक द्वारा धान की खेती कैसे करनी चाहिए उसके बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया और किसानों से अपील की गयी कि जैविक खाद्य के माध्यम से खेती करने के लिए बताया गया। धान की बीज लगाने से पहले बीज का सोधन जरूर कर लें। जिससे भविष्य में आप की फसल नुकसान होने से बच जायेगी। कृषि वैज्ञानिक द्वारा हैक्सा फेना जोल नामक दवा का नाम बताया इस दवा से फसलों में किड़े नहीं लगेगे। जिला गन्ना अधिकारी द्वारा किसानों को विस्तारपूर्वक फसलों के बारे में बताया गया। जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार द्वारा सभी किसानों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
उक्त अवसर पर संबंधित विभाग और जनपद के किसान बन्धु उपस्थित रहे।
तारिक खान डेस्क: आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या…
शफी उस्मानी संग सबा अंसारी वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नर साहब फिलहाल अतिक्रमण के मुखालिफ अभियान…
आफताब फारुकी डेस्क: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि आम आदमी…
आदिल अहमद डेस्क: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ…
सबा अंसारी वाराणसी: वाराणसी के ज्ञानवापी में 33 साल से लंबित यानि 1991 से लंबित…
आदिल अहमद डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर 15 और 16 जनवरी की बीच…