Categories: UP

पुलिस मित्रो का हुआ सम्मान

संजय ठाकुर

मऊ : शनिवार को पुलिस लाईन स्थित सभागर कक्ष में विजय भूषण पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र आजमगढ़ द्वारा प्रचलित रमजान माह के सम्बन्ध में आयोजित गोष्ठी में प्रतिभाग किया गया।

जिसमें सर्वप्रथम रमजान माह के दौरान समुचित कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु सभी को सख्त दिशा-निर्देश दिये गये। साथ ही साथ महोदय द्वारा 11 विशेष पुलिस अधिकारी/पुलिस मित्रों क्रमशः मो0 आरिफ निवासी दक्षिणटोला, अबू फैसल निवासी दक्षिणटोला, इब्राहिम सेवक निवासी कोतवाली, अबू होरैरा निवासी मुहम्मदाबाद, मो0 ताबिश निवासी कोतवाली, वकील अहमद निवासी दक्षिणटोला, श्रीनिवास राय निवासी दक्षिणटोला, मनीष वर्मा निवासी कोतवाली, सुभाष मौर्या निवासी कोतवाली व इफ्तेखार अहमद निवासी मुहम्मदाबाद को सम्मानित करते हुये बताया गया कि पुलिस मित्र समय-समय पर जनपद में कानून व्यवस्था करने वाली सूचना के सम्बन्ध में त्वरित गति से अवगत कराया जाता है जिससे समय पर ही उक्त घटना का निस्तारण कर लिया जाता है, पुलिस मित्र द्वारा त्यौहार के समय सजग रहकर कही से भी अप्रिय स्थित से निपटने हेतु सजग किया जाता है।

उपरोक्त पुलिस मित्र इफ्तेखार अहमद निवासी थाना मुहम्मदाबाद द्वारा सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जाता है। इनके द्वारा अब तक कुल 59 बार ब्लड डोनेट किया जा चुका है।
तत्पश्चात महोदय द्वारा प्रदेश में यूपी 100 पीआरवी के रिस्पांस टाईम मामले में जनपद मऊ यूपी 100 को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है जिसमें पीआरवी 2253 का कार्य उच्चकोटि का रहा है। उल्लेखनीय है कि उक्त पीआरवी में नियुक्त कमाण्डर एचसीपी नेहरु प्रसाद, सब-कमाण्डर अजबनरायण व पायलट होमगार्ड नवीन कुमार पाण्डेय द्वारा दिनांक 11.05.2018 को एक आटो में लावारिस बैग मिलने की सूचना पर तत्काल वहां पहुंचकर बैग को कब्जे में लेकर चेक किया गया तथा बैग में रखे 6000 रुपये व अन्य कीमती सामान के साथ पहचान पत्र के आधार पर श्रीमती माया देवी पत्नी भीमराम निवासी कहिनौर थाना सराय लखंसी मऊ के घर पहुंचकर बैग को सुपुर्द किया गया। बैग मिलते ही उक्त बैग मालकिन महिला के खुशी का ठिकाना ना रहा जिसकी जनमानस में भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी जिसके कारण उक्त पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

pnn24.in

Recent Posts

पलिया में नगर पालिका अध्यक्ष के चुनाव को लेकर शुरू हुई सरगर्मियां, नामांकन को लेकर नगर वासियों में शुरू हुई  चर्चाएं

फारुख हुसैन पलिया कलां (खीरी): यूपी में चुनाव आयोग के द्वारा उपचुनाव की नगर निकाय…

2 hours ago

सरकार ने लोकसभा में बताया ‘वित्तीय वर्ष 2024 में 1.7 ट्रिलियन रूपये का क़र्ज़ बट्टे खाते में डाले गए’

निलोफर बानो डेस्क: लोकसभा में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में केंद्रीय वित्त राज्य…

3 hours ago