Categories: UP

मऊ के समाचार रूपेंद्र भारती के संग

घोसी /मऊ स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के सोमारीडीह निवासी एवं वारंटी 20वर्षीय विजय कुमार पुत्र हरिहर प्रसाद को घोसी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान कर दिया ।

घोसी /मऊ  घोसी कोतवाली क्षेत्र के दरियाबाद निवासी बुधीराम चौहान पुत्र कतवारू चौहान ने घोसी कोतवाली में अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध लापरवाही एवं तेज रफ्तार से अपने गाड़ी को चलाकर टक्कर मार कर घायल करने के बाद इलाज के दौरान मृत्यु हो जाने को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराया है ।
घोसी कोतवाली क्षेत्र के दरियाबाद निवासी बुधिराम चौहान के पिता कतवारू चौहान 18 मई को घर से कहीं जा रहे थे कि शहीद मार्ग पर एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया था । जिसमें कतवारू चौहान घायल हो गये थे जिनका ईलाज के दौरान मौत हो गयी । इसकी सूचना पाकर घोसी कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे अंत्यपरीक्षण हेतु भेज दिया ।

घोसी /मऊ भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी एवं किसान सभा की एक बैठक रविवार को अमिला स्थित एक विद्यालय के परिसर में कामरेड नंदलाल साहू की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ । जिसमें बहुराष्ट्रीय कम्पनियों का देश की अर्थ व्यवस्था पर दिन प्रति दिन बढ़ते वर्चस्व पर नकेल कसने की केंद्र सरकार से मांग की गयी ।
जिला कौंसिल के सदस्य धर्मचंद गुप्त ने कहाकि वालमार्ट जैसी बहुराष्ट्रीय कम्पनियों के भारतीय बाजार में प्रवेश करने से छोटे एवं बड़े व्यापरियों , किसानों तथा कामकारों की रोटी रोजी को समाप्त करने का साजिश है । बहुत ही जल्द ही देश की जनता को इष्ट इंडिया की तरह वालमार्ट के प्रवेश से घातक परिणाम दिखाई देंगे । कामरेड अखिलेश कुमार गुप्त ने देश की सम्पति बचाने के लिए बड़े राजनेताओं , उधोगपतियों की दोहरी नागरिकता यानी ग्रीन कार्ड को सम्पत करने का मांग किया । जब से देश में वालमार्ट का खुदरा व्यवसाय आया है तब से खुदरा व्यवसायी , कामकार भुखमरी के कगार पर पहुंच गये हैं । पेट्रोल एवं डीजल के बढ़े मूल्य को केंद्र सरकार से वापस लेने की मांग किया । साथ ही कर्नाटक के राज्यपाल से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा मांगा । इस अवसर पर मोहित प्रसाद , रामबली प्रसाद , मनोज कुमार गुप्त , मुरली , डॉक्टर विजय शंकर गुप्त , चारु चंदन गुप्त , नारद साहू , विश्वनाथ आदि उपस्थित रहे ।

घोसी /मऊ घोसी नगर से सटे सोमरीडीह गांव में स्थित पंचायत भवन में ग्राम सभा की एक बैठक रविवार को सम्पन्न हुआ । जिसमें ग्राम प्रधान पति मंगलदेव चौहान की आत्मा के शांति के लिए दो मिनट का मौन ईश्वर से प्रार्थना किये कि इस दुख की घड़ी में परिजनों को सहनशक्ति दें ।
मृतक का भतीजा रामभवन चौहान ने समस्त पत्रकार , संघठनों के नेताओं , व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों एवं पुलिस प्रशासन के प्रति आभार जताया कि प्रधान पति के कातिलों को पकड़ करके उनकी आत्मा को सच्ची श्रदांजलि दे दी गयी । इस अवसर पर रमेश विश्वकर्मा , दिनेश , रामकेर , सतीश चंद , लालती , सुमित्रा , मुगीया , मुनिया आदि सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।

Recent Posts

युक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलो द्वारा रूस पर बड़ा हमला, रूस का एयर डिफेन्स सिस्टम हुआ तबाह

आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…

16 hours ago

गौतम अडानी पर सदन की कार्यवाही हुई निरस्त, बोले राहुल गाँधी ‘अडानी को मोदी सरकार बचाने की कोशिश कर रही है’

माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…

16 hours ago