Categories: UP

:जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सम्पन्न

रूपेंद्र भारत

मऊ :जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सांसद/अध्यक्ष हरिनारायन राजभर की अध्यक्षता में कलेक्टेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में सांसद ने सभी अधिकारियों से कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप सभी अधिकारी निष्पक्ष ढंग से कार्य करें, किसी प्रकार के भ्रष्टाचार की शिकायत नही आनी चाहिए और सरकारी योजनाओं को आम व्यक्ति तक पहुचाए जिससे प्रदेश और जिले का विकास हो सके।

उक्त बैठक में अनुपस्थित एन0एच0आई0 के अधिकारी एवं उप निरीक्षको का स्पष्टीकरण लेने और जे0ई0 स्वास्थ्य विभाग द्वारा अपने कार्याें में लापरवाही करने पर उसके खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

बैठक में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के निर्माण में अनियमितता मिलने पर स्वास्थ्य विभाग के जे0ई0 के खिलाफ कार्यवाही करने एवं कार्यदायी संस्था के खिलाफ भी जिम्मेदारी निर्धारित करने के निर्देश दिये। मान्यता प्राप्त जूनियर हाई स्कूलो में पिछले जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की नियुक्तियों की जांच की कमेटी बनाकर कराने के निर्देश दिये। सभी गांवो में मनरेगा द्वारा कराये गये कार्याें की भी स्थलीय जांच कराने के निर्देश तथा ए0पी0ओ0 के शिकायत मिलने पर उनकी भी संविदा समाप्त करने की कार्यवाही की जाए।

बिजली विभाग द्वारा विद्युतिकरण का कार्य किया जा रहा है उसकी जांच एवं सम्बन्धित कम्पनी के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये। गांव में तैनात सफाई कर्मियों द्वारा सफाई न किये जाने पर सांसद द्वारा नाराजगी व्यक्त की गयी तथा निर्देश दिये गये की बिना खण्ड विकास अधिकारी के अनुमोदन के वेतन न दिया जाए तथा सभी सफाई कर्मियों के कार्याें की जांच बराबर किया जाये। नगर पालिका द्वारा 2014 से 2018 के बिच सभी सड़को की सूची देने के निर्देश दिये गये जिससे की कार्याें की जांच करायी जा सके। राशन आपूर्ति विभाग में प्राप्त शिकायतो को संज्ञान में लेते हुए आपूर्ति निरीक्षक सदर को निलम्बित करने के लिए शासन को पत्र लिखने के निर्देश दिये तथा सभी अस्पतालों में साफ-सफाई कराने के निर्देश दिये।

उक्त अवसर पर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगारयोजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय समाजिक सहायता कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास शहरी योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेय जल योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, डिजिटल भू-अभिलेख आधुनिकीकरण योजना, दीनदयाल ग्रामीण ज्योति योजना, श्याम प्रसाद मुखर्जी रर्बन-राष्ट्रीय रर्बन योजना, राष्ट्रीय विरासर शहर विकास और वृद्धि योजना, अटल मिशन फार रिजूवेनेशन एण्ड अर्बन ट्रांसफोर्मेशन योजना, स्मार्ट सिटी मिशन योजना, उज्जवल डिस्काॅन एश्योरेंश योजना, प्रधानमंत्री फसल बिमा योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन योजना, सर्व शिक्षा अभियान योजना, समेकित बाल विकास योजना, मिड-डे-मिल स्कीम योजना, प्रधामंत्री उज्जवल योजना गैस कनेक्शन, जल मार्ग विकास योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना सहित सभी योजनाओं की समीक्षा की गयी।

उक्त अवसर पर जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु, मुख्य विकास अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी,अजय सिंह, प्रतिनिधि एम0एल0सी0 देवेन्द्र सिंह, प्रतिनिधि विधायक मोख्तार अंसारी, उदय सिंह चौरसिया, प्रतिनिधि विजय शंकर, जिला विकास अधिकारी, डी0सी0 मनरेगा, जिला कृषि अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिल पंचायत राज अधिकारी, जिला एवं अर्थ संख्या अधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

pnn24.in

Recent Posts

तारिक आज़मी की मोरबतियाँ: पापी पेट का सवाल है साहब, तभी तो उम्र गुज़र गई ज़हर बेचते-बेचते

तारिक आज़मी डेस्क: पेट की आग जब लगती है तो उसको बुझाने के लिए पानी…

10 hours ago

भाजपा नेता प्रवेश वर्मा का आरोप ‘केजरीवाल के इशारे पर तीन युवाओं को गाडी से टक्कर मारी गई’

मो0 कुमेल डेस्क: नई दिल्ली सीट से बीजेपी उम्मीदवार और पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा ने…

10 hours ago

संघ प्रमुख मोहन भागवत पर टिप्पणी करने के प्रकरण में राहुल गाँधी पर दर्ज हुई असम में ऍफ़आईआर

फारुख हुसैन डेस्क: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर असम पुलिस ने एक मामला…

10 hours ago

इसराइल ने जारी किया उन बंधको की लिस्ट जिनको हमास करेगा रिहा

सबा अंसारी डेस्क: इसराइल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर उन 33 बंधकों के…

11 hours ago