Categories: UP

पन्ना लाल जायसवाल की द्वितीय पुण्य तिथि संपन्न

संजय ठाकुर / रूपेंद्र भारती

घोसी/मऊ : स्थानीय नगर के बस स्टेशन के समीप स्थित स्वामी विवेकानंद विद्या मंदिर के परिसर में संस्थापक प्रबंधक स्वर्गीय पन्नालाल जायसवाल की द्वितीय पूण्य तिथि समारोह गुरुवार को देर सायं काल कालेज के प्राधानाचार्य विवेकानंद यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।जिसमें स्वर्गीय पन्नालाल जायसवाल को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्य सूचना आयुक्त स्वदेश कुमार ने गणेश जी एवं स्वर्गीय पन्नालाल जायसवाल के चित्र पर पुष्प अर्पण एवं माल्यार्पण कर किया ।इसके बाद मुख्य अतिथि राज्य सूचना आयुक्त ने विद्यालय के विज्ञान भवन का लोकार्पण किया।

मुख्य अतिथि राज्य सूचना आयुक्त स्वदेश कुमार ने स्वर्गीय पन्नालाल जायसवाल को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि स्वर्गीय जायसवाल की सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब इस विद्यालय का चतुर्मुखी विकास होने के साथ ही इस विद्यालय का हर विद्यार्थी देश हित में काम आये।उन्होंने सदैव विद्यार्थियो को अपने भविष्य के समर्पित होने को कहा।कहाकि बगैर परिश्रम का कोई फल नहीं मिलता है।तनमन से अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित हो जाइये आने वाले दिनों में सफलता आपकी कदम चूमेगी ।उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए आप सूचना के अधिकार का प्रयोग करिये ।सूचना के अधिकार से हर प्रकार की जानकारी प्राप्त हो जाती है ।जिसका सही दिशा में प्रयोग करने से भ्रष्टाचार रुक जाएगा।सूचना का अधिकार भ्रष्टाचार रोकने में मिल का पत्थर साबित हुआ है ।
उत्तर प्रदेश सर्वरीय जयसवाल सभा तमिलनाडु के प्रदेश प्रभारी अटल गुप्ता ने कहा कि असफलता को स्वीकार करे और उसमें विचार करे कि कही न कही कमी रह गयी है।जिसको पुनः अभ्यास कर दूर करें।विद्यार्थियों को चाहिए कि वे अपने लक्ष्य के प्रति ऐसे समर्पित हो जाये कि आने वाले समय में काँटों के बजाय फूल ही फूल नजर आये ।अर्थात विद्यार्थी जीवन एक सोने के सामान होना चाहिए जैसे सोना पहले तपता है फिर अपना मूल्य दिखाता है ।उसी प्रकार विद्यार्थियों को पहले परिश्रम करना चाहिए फिर परिणाम स्वतः आ जायेगा ।समारोह को रीता जायसवाल ,शैलेंद्र जायसवाल आदि ने भी समबोधित कर अपनी श्रदांजलि अर्पित किया ।इसके पूर्व आयोजक मंडल एवं समाज सेवियों द्वारा अंगवस्त्रम एव अन्य प्रमाण पत्र सौंपकर मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों को सम्मानित किया गया ।स्वर्गीय पन्नालाल जायसवाल के पुत्र राजेश जायसवाल एवं विद्यालय के प्रबंधक कन्हैयालाल जायसवाल ने अतिथियों एवं आगंतुकों का आभार प्रकट करने के साथ ही धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर कपिल जायसवाल ,डॉक्टर रघुवीर ,काशीनाथ जायसवाल ,मिडिया प्रभारी अश्वनी जायसवाल ,अरविन्द पाण्डेय ,भाजपा नेत्री शकुंतला चौहान ,वरिष्ठ पत्रकार अजय कुमार ,भाजपा नेता मुन्ना प्रसाद गुप्ता ,मुनाप्रसाद राजभर ,अनिल शर्मा ,प्रधानाचार्य विवेकानंद यादव,हरिकेश यादव ,अजय ,विनोद ,अरविन्द राय ,सुदर्शन कुमार ,रेखा जायसवाल आदि उपस्थित रहे।

pnn24.in

Recent Posts

सुशासन बाबु के राज बिहार में 7 लोगो की संदिग्ध मौत की खबरों पर पुलिस ने कहा स्वाभाविक हुई सभी मौते

अनिल कुमार पटना: बिहार के पश्चिमी चंपारण ज़िले के एक गांव में कथित तौर पर…

4 hours ago

एक बंधक के बदले हमास वापस लेगा इसराइल की जेल में बंद 30 फलस्तीनी नागरिको को

तारिक आज़मी डेस्क: हमास और इसराइल के बीच संघर्ष के दरमियान रविवार को अंततः 15…

4 hours ago

आरजी कर मेडिकल कालेज ट्रेनी डाक्टर का बलात्कार कर क्रूर हत्या करने वाले संजय राय को अदालत ने सुनाया उम्र कैद की सज़ा

ईदुल अमीन डेस्क: आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या…

9 hours ago

झांसी: एसएसपी दफ्तर के बाहर दरोगा जी और सिपाही जी ने आपस में किया प्रचंड ढिशुम-ढिशुम, वायरल हुआ वीडियो

सबा अंसारी झांसी: झांसी के एसपी ऑफिस के बाहर ही दरोगा और सिपाही के बीच…

11 hours ago