रूपेंद्र भारती
घोसी /मऊ :घोसी कोतवाली पुलिस ने रविवार को माछिल जमीन माछिल में 13फरवरी को विकलांग लड़की गीता राजभर की हुई हत्या के तीन माह बाद मृतिका के पिता की तहरीर पर गांव के ही पिता पुत्र के विरुद्ध हत्या के साथ मुकदमा दर्ज किया है।मुकदमा दर्ज कराने को लेकर पिता ने प्रमुख सचिव सहित महिला आयोग आदि को प्रार्थना पत्र दिया था।13फरवरी को माछिल जमीन माछिल गांव में 14 फरवरी को गांव के पूरब पोखरे पर सुबह शौच के लिये गए लोगो ने चौकी पर रखी युवती की लाश को देख कर लोग आवक रह गए।वहा मौजूद मृतिका के भाई दुर्गविजय ने अपनी विकलांग बहन गीता राजभर के रूप किया।इस पर मृतिका के पिता दीपचंद्र ने 100नम्बर के साथ कोतवाली पुलिस को सूचना दिया।कोतवाल डीके श्रीवास्तव ने हमराहियों के साथ मौके पर पहुच कर भाई दुर्ग विजय की सूचना पर लाश को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया था।घटना के बाद से ही मृतिका के पिता कोतवाली में गांव के ही एक युवक पर पुत्री गीता की हत्या करने की तहरीर दिया।कार्यवाही न होने पर मुख्यमंत्री सहित अन्य उच्चाधिकारियों को मुक़दमदर्ज करने की गुहार लगाया।तीन माह बाद रविवार को पिता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने गांव के ही बिजली पुत्र किताब के साथ उसके साथियों के साथ पिता किताबु के विरुद्ध विकलांग पुत्री की हत्या व मुकदमा हेतु पैरवी करने को लेकर जान मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज किया है।
तारिक खान प्रयागराज: प्रयागराज में लगे महाकुंभ मेला के दौरान बड़ी घटना सामने आई है।…
तारिक आज़मी डेस्क: पेट की आग जब लगती है तो उसको बुझाने के लिए पानी…
मो0 कुमेल डेस्क: नई दिल्ली सीट से बीजेपी उम्मीदवार और पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा ने…
फारुख हुसैन डेस्क: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर असम पुलिस ने एक मामला…
सबा अंसारी डेस्क: इसराइल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर उन 33 बंधकों के…
ईदुल अमीन डेस्क: एक तरफ हमास के बंधकों की सूची इसराइल को सौंपने के बाद…