संजय ठाकुर
मऊ। परिवार परामर्श केंद्र की बैठक रविवार को पुलिस लाइन्स स्थित महिला थाना में अपर पुलिस अधीक्षक शैलेेेन्द्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई। इसमें कुल 15 पारिवारिक मामले आए जिसमें से परामर्श केंद्र के सदस्यों के प्रयास से तीन मामलों में सुलह के आधार पर निस्तारण किया गया। शेष मामलों में बैठक की अगली तिथि तीन जूूूून और 24 जून नियत कर पक्षकारों को नोटिस भेजे जाने का निर्देश दिया गया। परामर्श केंद्र के सदस्यों और अपर पुलिस अधीक्षक के प्रयास से सिंधू और विजयनरायन, अभिलााषा और सुनील तथा बीना और अखिलेश के मामले में पक्षकारों की सहमति के आधार पर सुलह करा दिया गया। साथ ही शाहिस्ता और मुहम्मद अरशद, अजीजा और शमीम, मुसर्रत परवीन और मुश्ताक, शाहिल और अमानतुल्लाह, सलमा खातून और मुहम्मद नासिर तथा इश्तेयाक और रेहाना के मामले में पक्षकारो ने सुलह की मांग किया। खुर्शीद और आशिया में एक पक्ष उपस्थित रहा। वही पूनम राजकपूर, सुरेश और संजय, रानी और शिवकुमार, जमीला और हदीश तथा संगीता और ओमप्रकाश के मामले में कोई पक्षकार हाजिर नहीं हुआ। जिसके चलते बैठक की अगली तिथि तीन जूूूून और कुछ मामलों में 24 जून नियत कर पक्षकारों को नोटिस भेजे जाने का निर्देश दिया गया।
इस मौके पर परामर्श केंद्र के सदस्यगण सर्वेेेेश दूबे, इब्राहिम सेवक, विनोद कुमार सिंह, अर्चना उपाध्याय, रत्नेश पांडेय, मौलवी अरशद, डा. एमए खान, निरीक्षक अनिता सिंह, दीवान चंदा सिंह तथा आरक्षी पुष्पा गुप्ता ने अपना योगदान दिया। इस मौके पर काफी संख्या में पक्षकार और उनके परिजन उपिस्थित रहे।
तारिक खान प्रयागराज: प्रयागराज में लगे महाकुंभ मेला के दौरान बड़ी घटना सामने आई है।…
तारिक आज़मी डेस्क: पेट की आग जब लगती है तो उसको बुझाने के लिए पानी…
मो0 कुमेल डेस्क: नई दिल्ली सीट से बीजेपी उम्मीदवार और पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा ने…
फारुख हुसैन डेस्क: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर असम पुलिस ने एक मामला…
सबा अंसारी डेस्क: इसराइल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर उन 33 बंधकों के…
ईदुल अमीन डेस्क: एक तरफ हमास के बंधकों की सूची इसराइल को सौंपने के बाद…