मऊ : घोसी कोतवाली क्षेत्र के नदवल निवासिनी देवन्ती देवी पत्नी स्वर्गीय पंजाबी राजभर ने पुलिस अधीक्षक मऊ को शिकायती पत्र सौंपकर आरोप लगाया है कि 8 मई को गांव के मुलायम,भीम,रामजन्म,राजकुमार ने मारपीट कर मेरे पति पंजाबी राजभर को घायल कर दिये थे जिनकी ईलाज के दौरान 10मई को मृत्यु हो गई।इस सम्बंध मुकदमा भी दर्ज है और दो अभियुक्त भीम एवं मुलायम जेल में है। जबकि रामजन्म एवं राजकुमार बाहर है और इस मुकदमे को सुलह करने का दबाव बना रहे हैं ऐसा न करने पर मेरी एवं मेरे पुत्र की हत्या करने का धमकी दे रहें हैं । ऐसा प्रतीत होता है कि मेरी व मेरे पुत्र की कभी भी हत्या कर देंगे । इस सम्बंध में पुलिस अधीक्षक से जान माल की रक्षा का गुहार लगाते हुए शेष आरोपियों के गिरफ्तारी का मांग किया है । जिसपर पुलिस अधीक्षक ने घोसी कोतवाली पुलिस को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया है ।
मऊ : घोसी कोतवाली के मुजार बुजुर्ग निवासी शंकर पुत्र छोटू ने वृहस्पतिवार को अपनी पुत्री को शादी का झांसा देकर शोषण करने के आरोप में गांव के ही एक युवक के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर दिया है।कोतवाली पुलिस ने आज बारात लेकर जाने की तैयारी कर रहे युवक को हिरासत में लेकर पूछ ताछ कर रही है।लड़की ने आरोप लगाया कि आरोपी युवक 10वर्ष से शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण कर रहा था।
मुजार बुजुर्ग निवासिनी युवती का गांव के ही एक युवक से प्रेम सम्बन्ध कई वर्षों से चल रहा था।इस बीच जब लड़की शादी की बात करती थी,तो वह टाल मटोल कर जाता था।आरोपी युवक की शादी मऊ नगर से सटे परसपूरा में तय हो गया।20 मई को वर रक्षा भी हो गया।वृहस्पतिवार को युवक की बारात जाने वाली थी।आरोपी युवक के साथ परिवार के लोग मऊ बारात ले जाने की तैयारी में लगे थे,की इस बीच पीड़िता युवती ने युवक से शादी की बात की तो उसने इनकार कर दिया। युवती ने अपने पिता को बताने के साथ युवक से शादी के जिद पर अड़ी रही।इस पर पिता अपनी पुत्री के साथ कोतवाली आकर युवक के विरुद्ध तहरीर दिया।कोतवाली पुलिस ने मुजार बुजुर्ग पहुच कर बारात लेकर जाने की तैयारी कर रहे युवक को पकड़ कर कोतवाली लाई।वही आरोपी युवक ने बताया कि मेरा युवती से कोई सम्बन्ध नही है।आरोप गलत है।वही युवती आरोपी युवक से ही 10वर्षो से सम्बन्ध के चलते शादी पर अड़ी रही।
मऊ : घोसी कोतवाली के बोझी चौकी अन्तर्गत चंद्रापार में आकाशिय बिजली गिरने से 55 वर्षिय किसान की मौत हो गई ।चंद्रापार निवासी लालधर पुत्र कतवारू प्रातः लगभग 8 ब कृषि कार्य हेतु जा रहा था। वही मादीसिपाह निवासीनी नीरही देवी पत्नी जयकिशन एवं अमिला निवासी आकाश पुत्र बृजभान की जहाँ आकाशिय विजली गिरने से उसकी मौत हो गयी मौके पर पहुँची पुलिश शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मऊ : घोसी कोतवाली के भिखारीपुर में मोटरसाइकिल ट्रक के दुर्घटना में एक मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई एक गंभीर रूप से घायल हो गया तथा एक बाल बाल बचा ।घोसी कोतवाली के बलुआपोखरा मामा के घर रहरहे रुस्तम उर्फ गुड्डल पुत्र मकसूद उर्फ मुन्ना 18 वर्ष निवासी पिचरी इब्राहिम पुर की ट्रक के नीचे आजाने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई तथा उसका बड़ा भाई फैयाज गम्भीर रूप से घायल हो गया जबकि तिसरा दोस्त जय चंद राजभर बाल बाल बच गया घटना की खबर मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी बेटे की मौत देख माँ तजरुल निशा के आंसू थमने के नाम नही ले रहे थी शव को कब्जे में ले कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घोसी /मऊ : अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के तत्वावधान में मंगलवार को आठवें दिन भी ग्रामीण डाक सेवको का उप डाक घर घोसी के परिसर में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहा। सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के साथ जीडीएस कमेटी की सभी सकारात्मक सिफ़ारिसो को जल्द से जल्द लागू करने की मांग कर रहे कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी किया।
वक्ताओं ने कहा कि विभाग के साथ केंद्र सरकार अपनी हठ धर्मिता पर अड़ी हुई है।उनको ग्रामीण डाक सेवको की समस्या नही दिख रही ।उसे अपनी हठ धर्मिता को छोड़कर डाक सेवकों की समस्याओं का समाधान करना चाहिए।जब तकहमारी मांगे पूरी नही होती हम सब की लड़ाई जारी रहेगी।अपने हक की लड़ाई तब तक लड़ेंगे जब तक मिल नहीं जाती है।जब अधिकांश कर्मचारियों को सातवे वेतन आयोग की सिफारिश प्राप्त हो गयी है तो हम सबको भी मिलना चाहिये।
इस अवसर पर रामचेतयादव,अनुरागश्रीवास्तव ,सर्वेश दुबे,मीरा राम,मनोज यादव,जयप्रकाश,मुसाफिर,रामसरीख, ओमप्रकाश ,शशिप्रकाश ,कमलेशयादव ,जितेंद्र सिंह आदि उपथित रहे ।
मऊ ; मधुबन तहसील क्षेत्र के कस्बा मर्यादपुर के इर्द गिर्द भारत संचार निगम द्रारा संचालित दुर संचार व्यवस्था बद से बत्तर स्थिति में हो गई है जिससे आए दिन ब्रान्ड बैंड व मोबाईल सेवा उपभोक्ताओं के लिए पीड़ादायक बनी हुई है प्रति दिन नेटवर्क कि समस्या व घंटो सेवा बाधित रहना जिससे उपभोक्ता आज़िज़ आ चुके है उपभोक्ता ईसार उस्मानी आबिद दिनेश मौर्या का कहना है कि आए दिन ब्रांड बैड फेल रहना व हर रोज आई एसडी व पी सी ओ कि लाइने अधिकतर फेल रहती है मगर बिल का भुगतान हर माह करना पड़ता है अगर यही स्थिति बनी रही तो हम लोग अपना ब्रांड बैंड व पी सी ओ बंद कराने को विवश हो जाएगे।
मऊ : मधुबन थाना क्षेत्र के नेवादा गोपाल पुर में बुधवार कि देर रात पाही पर सो रहे पति पत्नि को कुछ अराजक तत्त्वों ने लाठी डंडे से मार कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया जिसे उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ केंद्र फ़तहपुर मंडाव में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार मुन्ना पुत्र रामप्रित 40 वर्ष अपनी पत्नी रम्भा के संग गाव के सीवान स्थित अपनी पाही पर सोया हुआ था कि अचानक कुछ अराजक तत्त्व आकर पति पत्नी दोनो को लाठी डंडे से मार पिट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिए दोनो को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ केंद्र फ़तहपुर में भर्ती कराया गया।तदोउपरांत पीड़ित कि तहरीर पर पुलिस ने चार अज्ञात के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है
मऊ : मधुबन थाना क्षेत्र के दो अलग अलग स्थानो पर गुरुवार कि सुबह सड़क दुर्घटनाओ कुल तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये | जिन्हे उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र फतहपुर मण्डाव में भर्ती कराया बेलौली सोनवर्षा थाना दोहरीघाट निवासी सुनील पुत्र राम नरेश बेल्थरा रोड अपने रिस्तेदार के यहां से वाईक द्रारा अपने गाव जारहा थां की ज्यों ही गुरुम्हा गाव के समीप पहुचा था कि विपरीत दिशा से तेज रफ्तार आरही एक स्वीफ्ट डिजायर के चपेट में आकर गम्भीर रूप से घायल होगया तो वही कठघरा शंकर मोड पर अनियंत्रित वाईक के पलटने से बलिया जनपद के हल्दी राम पुर निवासी शैलेंद्र व प्रदीप दोनो गम्भीर रूप से घायल हो गये सभी घायलो को सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र फतहपुर मण्डाव में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सको ने सुनील कि स्थिति खराब देख प्रारम्भिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया।
शफी उस्मानी डेस्क: उत्तराखंड में यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) लागू किए जाने पर एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन…
सबा अंसारी डेस्क: पश्चिम बंगाल सरकार ने आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के…
आफताब फारुकी डेस्क: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद ज़िले में संदिग्ध माओवादियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षाबलों…
आदिल अहमद डेस्क: इसराइल और हमास के बाच लागू हुए युद्ध विराम के बाद सोमवार…
मो0 कुमेल कानपुर: कानपुर में एक अजीब सनसनीखेज़ घटना सामने आई है। जिसमे एक युवक…
अनिल कुमार पटना: बिहार के पश्चिमी चंपारण ज़िले के एक गांव में कथित तौर पर…