अज़ीम कुरैशी
नूरपुर कस्बे के मोहल्ला हजरत नगर निवासी युवक की महाराष्ट्र के पुने में नहर में नहाते समय डूबकर मौत हो गई युवक की मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के मोहल्ला हजरत नगर निवासी इदरीस अहमद का 16 वर्षीय पुत्र मोहम्मद ओसामा महाराष्ट्र के पुने में बेकरी में रहकर कार्य कर रहा था मंगलवार की दोपहर जोहर की नमाज के बाद ओसामा अपने मित्रों के साथ रोजे की हालत में नहर में नहाने गया था दोस्त के अनुसार लगभग 3:30 बजे नहर से नहा कर बाहर निकल गए इसी बीच और ओसामा ने अपने दोस्तों से कहा कि तुम ठहरो में एक बार और नहा कर आता हूं
दोस्तों के अनुसार जब उसने नहाने के लिए पानी में डुबकी लगाई तो गहरे पानी की ओर जाने लगा दोस्तों ने उसे बचाने का प्रयास किया मगर नाकाम हो गये सूचना पर पुलिस प्रशासन वह गोताखोरों ने युवक को नहर में तलाश किया मगर अभी तक शव बरामद नहीं किया जा सका ओसामा की मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया ओसामा अपने 8 भाई बहनों में सबसे छोटा था तथा 6 माह पूर्व ही पूना गया था और ईद पर आने की तैयारी कर रहा था युवक की नहर में डूबकर हुई मृत्यु का समाचार सुनकर युवक के घर सात्वंना देने वालों का तांता लगा गया चेयर पर्सन पति व पूर्व पालिका हाजी इरशाद अली क़ाज़ी इदरीश डॉक्टर नफीस गुलरेज अंसारी सानू तकदीश आदि लोगों ने उनके घर पहुंचकर उनके परिवार वालों को ढांढस बंधाया
सबा अंसारी झांसी: झांसी के एसपी ऑफिस के बाहर ही दरोगा और सिपाही के बीच…
मो0 कुमेल डेस्क: शिक्षा के मंदिर में अश्लीलता वह भी अधेड़ी के उम्र में बेहद…
ईदुल अमीन डेस्क: मायावी दुनिया सोशल मीडिया पर दोस्ती भविष्य के लिए कितनी घातक होती…
तारिक खान प्रयागराज: प्रयागराज में आयोजित हो रहे कुम्भ मेले के दरमियान जहा दुनिया भर…
तारिक खान प्रयागराज: प्रयागराज में लगे महाकुंभ मेला के दौरान बड़ी घटना सामने आई है।…
तारिक आज़मी डेस्क: पेट की आग जब लगती है तो उसको बुझाने के लिए पानी…