साभार – कृष्णा पंडित
वाराणसी. घोर कलयुग जहां अय्याशी हमारे देश की संस्कृति सभ्यता को लज्जित कर रही है वहीं नेताओं का शौख समाज को कलंकित करने में कोई कसर नही छोड़ रहा है ! वाराणसी की थाना सिगरा क्षेत्र इंग्लिशया लाइन ,स्थित एक होटल एक निजी होटल में आज दिनांक 22 मई को 2:00 बजे भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष भदोही निकाय प्रभारी कौशांबी कन्हैया मिश्र ने युवती को अपनी लड़की बता कर लॉज में कमरे लेकर रूम नंबर 61 में दाखिल हुये ! थोड़ी देर बाद रूम से चीखने चिल्लाने की आवाज सुन लॉज के मैनेजर मनीष सिंह ने रूम में प्रवेश किया तो लड़की रो रही थी मनीष सिंह ने नेता जी को धक्का देते हुए चौकी प्रभारी को तत्काल सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को थाने ले गई ! यह बताया गया कि लड़की कथित कलकत्ता की रहने वाली थी यहां अपने रिश्तेदार के घर आई थी !!
इंग्लिश या लाइन क्षेत्र में कुकुरमुत्ते की तरह खुले लंच व होटल जो अय्याशियों का अड्डा बना हुआ है निरंतर ही इस तरह की घटनाओं को इन होटलों में ID गलत प्रयोग कर रूम दे दिया जाता है और घटना होने के बाद फिर रजिस्टर मेंटेन हो जाता है कुछ ऐसा ही वाकया देखने में आता है ! पहले रजिस्टर में पत्नी दर्ज कराया गया जब घटना हुई उसके बाद उसको काट बेटी लिख दिया गया ! लॉज भाजपा के सभासद वार्ड नं १८ जी का है जो आरोपी के पूर्व परिचीत है ! और नेता जी के कई जानने वालों ने अपनी पूरी सेवा का अवसर देते है !!अगर क्षेत्रिया चर्चाओ को आधार माने तो रूम देते समय न ही लड़की का आई डी न ही नेता जी का जब घटना घटी तो लॉज मैनेजर ने गलत जानकारी दी ! जबकि सूत्र बताते है कि लड़की बनारस की है और सरकारी नौकरी के नाम पर कई बार इसी लॉज में बुलाया गया था !!
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…
मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…
शफी उंस्मानी डेस्क: हापुड़ के बीच बाज़ार में दो भाजपा नेता आपस में जमकर ढिशुम…
सबा अंसारी डेस्क: आपने सुना होगा कि 'सैया भये कोतवाल तो डर काहे का।' पुरे…
तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…
आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…