Categories: UP

ट्रक के धक्के से दो लोगों की मौत दो हुए घायल

यशपाल सिंह

आजमगढ़) : शहर कोतवाली क्षेत्र के हाफीजपुर-बैठौली बाईपास मार्ग पर स्थित बद्दोपुर गांव के समीप गुरुवार की सुबह ट्रक ने दो बाइक में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में ट्रक की चपेट में आने से राजगीर समेत दो लोगों की मौत हो गई। जबकि हादसे में मृत राजगीर का बेटा व दूसरे मृत युवक का ममेरा भाई घायल हो गए। घायलों की हालत गंभीर देख डाक्टरों ने उन्हें रेफर कर दिया है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।

शहर कोतवाली क्षेत्र के मोजरापुर गांव निवासी 40 वर्षीय राम प्रवेश उर्फ लोचन पुत्र बसुधा अपने बेटा 16 वर्षीय अभिषेक के साथ बुधवार को एक रिश्तेदार के यहां निमंत्रण देने के लिए गए थे। वहां से दोनों पिता पुत्र गुरुवार की सुबह लगभग साढ़े नौ बजे बाइक पर सवार होकर घर जा रहे थे। रास्ते में वे बद्दोपुर गांव के समीप पहुंचे थे। उसी दौरान हाफिजपुर से बैठौली की ओर जा रहे ट्रक ने पिता पुत्र के वाहन के अलावा दूसरे बाइक पर सवार दो लोगों को टक्कर मार दिया। इस हादसे में एक बाइक पर सवार लोचन उर्फ राम प्रवेश की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका बेटा अभिषेक घायल हो गया। वहीं दूसरे बाइक पर सवार 18 वर्षीय पंकज यादव पुत्र राजेंद्र यादव ग्रम शाहगढ़ थाना सिधारी व उसका ममेरा भाई 18 वर्षीय अशोक यादव पुत्र भागवत यादव ग्राम महरूपुर थाना मुबारकपुर निवासी घायल हो गए।

दुर्घटना की खबर पाकर मौके पर पहुंचे यूपी 100 के पुलिस कर्मियों ने जब ट्रक का पीछा किया तो चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया। पुलिस ने तीनों घायलों को एंबुलेस से तत्काल जिला अस्पताल में पहुंचाया। जिला अस्पताल पहुंचने पर डाक्टरों ने गंभीर रूप से घायल पंकज को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य दोनों घायलों की हालत गंभीर देख उन्हें रेफर कर दिया। दोनों घायलों को परिजनों ने शहर के अलग अलग प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती कराया है। दोनों शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

pnn24.in

Recent Posts

तारिक आज़मी की मोरबतियाँ: पापी पेट का सवाल है साहब, तभी तो उम्र गुज़र गई ज़हर बेचते-बेचते

तारिक आज़मी डेस्क: पेट की आग जब लगती है तो उसको बुझाने के लिए पानी…

4 hours ago

भाजपा नेता प्रवेश वर्मा का आरोप ‘केजरीवाल के इशारे पर तीन युवाओं को गाडी से टक्कर मारी गई’

मो0 कुमेल डेस्क: नई दिल्ली सीट से बीजेपी उम्मीदवार और पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा ने…

5 hours ago

संघ प्रमुख मोहन भागवत पर टिप्पणी करने के प्रकरण में राहुल गाँधी पर दर्ज हुई असम में ऍफ़आईआर

फारुख हुसैन डेस्क: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर असम पुलिस ने एक मामला…

5 hours ago

इसराइल ने जारी किया उन बंधको की लिस्ट जिनको हमास करेगा रिहा

सबा अंसारी डेस्क: इसराइल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर उन 33 बंधकों के…

6 hours ago