आदिल अहमद.
लखनऊ. एक बार फिर आतंकवाद का मनहूस साया देश में मंडराता दिखाई दे रहा है. बेगुनाहों का खून बहने के लिये बेताब इन आतकी संगठन के द्वारा देश में पहले भी अप्रिय घटनाओ को अंजाम दिया जा चूका है, एक बार फिर से आंतकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा द्वारा यूपी के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल और प्रमुख रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। आज बुधवार सुबह धमकी भरे लेटर मिलने के बाद से प्रशासन अलर्ट हो गया है।
लेटर में श्रीकृष्ण जन्मभूमि सहित काशी विश्वनाथ मंदिर और प्रमुख रेलवे स्टेशनों को 6, 8 और 10 जून को बम से उड़ाने की दी धमकी दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यूपी में आतंकी साजिश को लेकर लश्कर-ए-तैयबा के एरिया कमांडर (जम्मू और कश्मीर) मौलाना अब्बू शेख के नाम से धमकी भरा लेटर मिला है। जिसमें श्रीकृष्ण जन्मभूमि सहित काशी विश्वनाथ मंदिर और प्रमुख रेलवे स्टेशनों को 6, 8 और 10 जून को बम से उड़ाने की दी धमकी दी गई है। इसके साथ ही यूपी के कई जिलों में सिरियल धमाकों की धमकी दी है।
एडीजी कानून व्यवस्था आंनद कुमार ने आईबी से मिले इनपुट के बाद प्रदेश के सभी जिलों के एसपी और एसएसपी को मंदिरों में सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं जिसके बाद मंदिरों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उन्होंने अधिकारियों को चेंकिंग के भी आदेश दिए हैं। भेजे गये लेटर में हापुड़ स्टेशन को 6 जून को उड़ाने की धमकी मिली है। दिल्ली लखनऊ मार्ग पर चलने वाली ट्रेनों की बम स्क्वायड के साथ मिलकर पुलिस ने चेकिंग अभियान जारी कर दिया है। एसपी रेलवे सहित आला अधिकारियों ने स्टेशन को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया है। डीजीपी मुख्यालय ने एडीजी वाराणसी, एडीजी मेरठ और एडीजी आगरा समेत सभी अफसरों को अलर्ट के लिए निर्देश भेज दिया है। लेटर मिलने के बाद सार्वजनिक स्थलों पर चैकसी और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा बढ़ाई गई।
पत्र में छह जून को सहारनपुर एवं हापुड़ रेलवे स्टेशनों और आठ जून को मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि एवं वाराणसी के विश्वनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इसके बाद मंगलवार देर रात सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है। मथुरा में श्रीकृष्ण जन्म भूमि पर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। सतर्कता की दृष्टि से बम निरोधक एवं श्वान दस्ते की भी मदद ली जा रही है। धमकी के मद्देनजर डीआईजी प्रवीण कुमार कानून व्यवस्था ने प्रदेश में सभी जिलों में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। एसएसपी सहारनपुर बबलू कुमार ने बताया कि जिले भर में सतर्कता बढ़ा दी गई है। जीआरपी प्रभारी अशोक कुमार सिसौदिया का कहना है कि स्टेशन पर सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
सीसीटीवी के जरिए भी नजर रखी जा रही है। वहीं मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थान के मुख्यद्वार पर आवागमन बंद कर दिया गया है। इसके अलावा पोतराकुंड की तरफ वाहनों को खड़ा करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यहां के एसपी सुरक्षा सिद्धार्थ वर्मा ने मंगलवार को रात करीब 10 बजे सुरक्षाकर्मियों और अफसरों को ब्रीफिंग करके हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए।
तारिक आज़मी डेस्क: बिहार के मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह पर बुधवार को फायरिंग…
शफी उस्मानी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने बुधवार (22 जनवरी) को…
तारिक खान डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने कल बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर…
अनिल कुमार डेस्क: मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह और सोनू-मोनू गिरोह के बीच…
ईदुल अमीन डेस्क: बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए ईडी को…
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…