मो आफताब फ़ारूक़ी
इलाहाबाद । नवाबगंज थाना क्षेत्र के मलाक बलऊ गांव के समीप मंगलवार की सुबह बेकाबू ट्रक की टक्कर से कार में सवार चालक सहित पांच लोगों की मौत हो गई। सूचना पर आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। कार में सवार सभी लोग लखनऊ एयर पोर्ट के लिए जा रहे थे।
सोरांव थाना क्षेत्र के खन्दरा उर्फ अकबरपुर गांव निवासी खुर्शीद सऊदी में नौकरी करता है। वह मंगलवार की सुबह सऊदी से घर के लिए आ रहा था, वह लखनऊ एयरपोर्ट पर जहाज से उतरता। उसी को लेने के लिए कार से मंगलवार की भोर उसका भतीजा कादिर 19वर्ष पुत्र मो. अमीन निवासी खन्दरा थाना सोरांव और 16 वर्षीय मोहम्मद सीबू पुत्र अजमेरी उर्फ मुन्ना और रिस्तेदार मो. अनीस 32वर्ष पुत्र मेहदी निवासी सिकन्दरा थाना बहरिया और अरमान 21 वर्ष पुत्र मो. मुकीम निवासी कलन्दरपुर थाना सोरांव और कार चालक सोनू उर्फ अजय पटेल 19वर्ष पुत्र तीरथ लाल निवासी जमुई अशोक नगर सोरांव लखनऊ के लिए जा रहे थे। बताया जा रहा है कि नवाबगंज के मलाक बलऊ गांव के समीप लखनऊ मार्ग पर कार चालक ने एक ट्रक से आगे बढ़ने के लए गाड़ी बढ़ाया। इसी बीच तेज गति आ रही दूसरी ट्रक ने उसकी कार मंे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज लगी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार पांचों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी होते ही ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही नवाबगंज थाना प्रभारी एवं सीओ सोरांव जितेन्द्र गिरी सहित आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से कार से बाहर निकला और परिजनों को खबर दी। हादसे की खबर मिलते ही परिवार के लोग भी बदहवास हालत में मौके पर पहुंचे।
पुलिस अधीक्षक गंगापार सुनील कुमार ने बताया कि ट्रक की टक्कर से कार में सवार 16 वर्षीय बच्चे सहित पांच लोगों की जान चली गई। सभी के परिजन मौके पर पहुंचे है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।
एम0 आर0 खान डेस्क: गांधीवादी और वन अधिकार कार्यकर्ता मोहन हीराबाई हीरालाल का गुरुवार (23 जनवरी) को…
मो0 कुमेल डेस्क: लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि दक्षिणी लेबनान में इसराइली…
फारुख हुसैन डेस्क: सोमवार यानी आज से उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू हो गया…
आफताब फारुकी डेस्क: प्रवासियों के मुद्दे पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी के बाद कोलंबिया…
ईदुल अमीन डेस्क: डेमोक्रेटिक रिपब्लिक कांगो के दक्षिण में स्थित गोमा शहर पर एम23 विद्रोहियों…
अजीत कुमार डेस्क: दिल्ली की आप सरकार ने पड़ोस की हरियाणा सरकार पर पानी को…