कनिष्क गुप्ता
इलाहाबाद : संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा को लेकर पुलिस और प्रशासन की ओर से सतर्कता बढ़ा दी गई है। शुक्रवार को हुई बैठक में परीक्षा केंद्रों के सुपरवाइजरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
साथ ही मुन्ना भाइयों पर पैनी नजर रखने को कहा गया है। ओएमआर शीट की सुरक्षा को लेकर भी मंत्रणा की गई।
जिले में 45 हजार अभ्यर्थी इस परीक्षा में हिस्सा लेंगे। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए शुक्रवार को आवश्यक बैठक हुई। बताते हैं कि संघ लोक सेवा आयोग की तीन जून को होने वाली परीक्षा के लिए 90 केंद्र बनाए गए हैं। शहर में पांच जोन और तीस सेक्टर बनाए गए हैं। डीएम सुहास एलवाई ने बताया कि संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवाएं (प्री) परीक्षा 2018 के लिए प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बैठक में परीक्षा को सकुशल एवं निष्पक्ष कराने के लिए मंत्रणा की। डीएम ने कहा कि परीक्षा को सकुशल, निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के लिए 90 परीक्षा केंद्रों को पांच जोन एवं 30 सेक्टर में विभाजित किया गया है। प्रत्येक जोन के लिए एडीएम स्तर के एक अधिकारी को जोनल मजिस्ट्रेट, लोकल इंस्पेक्टिंग आफिसर एवं प्रत्येक सेक्टर के लिए एक सेक्टर मजिस्ट्रेट व प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक-एक इंस्पेक्टिंग आफिसर की ड्यूटी लगाई गई है। डीएम ने परीक्षा में लगाए गए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए तथा परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए निष्पक्षता, अनुशासन तथा ईमानदारी की अपेक्षा की। सिटी मजिस्ट्रेट अशोक कुमार कनौजिया ने संघ लोक सेवा से आए दिशा-निर्देशों को पढ़कर अधिकारियों को परीक्षा के संबंध में आवश्यक जानकारी प्रदान की। बताया कि परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 ले 11.30 बजे तथा दूसरी पाली की परीक्षा अपरान्ह 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक होगी। इसमें एडीएम सिटी रजनीश राय, एडीएम प्रशासन वीएस दूबे, सिटी मजिस्ट्रेट एके कनौजिया आदि मौजूद रहे।
तारिक खान प्रयागराज: प्रयागराज में लगे महाकुंभ मेला के दौरान बड़ी घटना सामने आई है।…
तारिक आज़मी डेस्क: पेट की आग जब लगती है तो उसको बुझाने के लिए पानी…
मो0 कुमेल डेस्क: नई दिल्ली सीट से बीजेपी उम्मीदवार और पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा ने…
फारुख हुसैन डेस्क: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर असम पुलिस ने एक मामला…
सबा अंसारी डेस्क: इसराइल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर उन 33 बंधकों के…
ईदुल अमीन डेस्क: एक तरफ हमास के बंधकों की सूची इसराइल को सौंपने के बाद…