आफताब फारुकी
इलाहाबाद। इविवि में मंगलवार को छात्रावास खाली कराये जाने को लेकर बवाल व आगजनी मामले में गिरफ्तार किये गये छात्रसंघ अध्यक्ष व उपाध्यक्ष सहित आठ छात्र नेताओं को गैरजनपद की जेलों में भेज दिया गया। इस मामले में छह सौ अज्ञात छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
मामले को लेकर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ऋचा सिंह कटू निन्दा करते हुए सभी को वापस किये जाने एवं उन दर्ज हुए गम्भीर धाराओं के मुकदमा हटाने की मांग की है। वह बुधवार की सुबह छात्रों के एक प्रतिनिधि मण्डल के साथ केन्द्रीय कारागार नैनी जेल में मिलने गई तो वहां पता चला कि सभी को अलग-अलग जनपद की जेल में भेजा जा रहा है। गिरफ्तार किये गये छात्रों को चित्रकूट, प्रतापगढ़,मीरजापुर, जौनपुर भेजा गया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि यह कार्रवाई विवि प्रशासन के इशारे पर की गई है। वह जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक पत्र भेजा है। जिसमें मांग किया है कि सभी को नैनी जेल वापस लाया जाय।
ऋचा सिंह ने आरोप लगाया है कि कुलपति ने अपने अराजक तत्वों के माध्यम से रजिस्ट्रार कार्यालय में अराजकता करवाई है। हमारी लोकतांत्रिक मांगे न मानी गई तो पूर्व अध्यक्ष समेत कई छात्रनेता आन्दोलन के लिए बाध्य होगे।
तारिक खान प्रयागराज: प्रयागराज में लगे महाकुंभ मेला के दौरान बड़ी घटना सामने आई है।…
तारिक आज़मी डेस्क: पेट की आग जब लगती है तो उसको बुझाने के लिए पानी…
मो0 कुमेल डेस्क: नई दिल्ली सीट से बीजेपी उम्मीदवार और पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा ने…
फारुख हुसैन डेस्क: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर असम पुलिस ने एक मामला…
सबा अंसारी डेस्क: इसराइल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर उन 33 बंधकों के…
ईदुल अमीन डेस्क: एक तरफ हमास के बंधकों की सूची इसराइल को सौंपने के बाद…