कनिष्क गुप्ता
थरवई थाना क्षेत्र के पाडेंश्वरनाथ धाम पड़िला मे हर तीन साल बाद मलमास का मेला लगता है। जिसमें काफी दूर दराज से लाखों की मात्रा मे श्रद्धालु दर्शन करने के लिये। पड़िला मे स्थित शिव मंदिर मे आते है। इस मंदिर मे प्रति दिन हजारों की मात्रा मे निशान चढा़ने श्रद्धालु आते है। इस निशान मे लोगों डीजे बजे के साथ निशान चढा़ने आते है।
लेकिन इस बार हाईकोर्ट ने निर्देश दिया है। की कोई भी डीजे बीना परमिशन के नही बजाया जायेगा। लेकिन उस हाईकोर्ट के निर्देश के पालन की धज्जियां उठाते नजर आ रहे डीजे वाले बेखौफ लोग रोड पर डीजे बजाते हुये जा रहे है।
डीजे वालो को पुलिस का कोई भय नही क्यों की पुलिस भी डीजे देख कर मौन है। कोई पुलिसिया कार्यवाही ना होने से लोग डीजे की बुकिंग तेजी से कर रहे है।
प्रशासन यह भी जानती है। पडि़ला मंदिर जाने के लिये रोडे कम चौडी़ है। मेले मे बहुत भीड़ रहती है। जिससे मेले आये हुये लोगों को डीजे आ जाने से मेले मे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। क्यों की निशान चढा़ने जाने वालो मे कुछ युवक बदमाश किस्म के भी होते है। वे मेले मे आई हुई युवती व महिलाओं से छेड़कानी करने से नही चुकते है।
मेले मे आये हुये कुछ श्रद्धालुओं ने बताया कि हमारे साथ आई हुई महिलाओं के साथ डीजे मे आये हुये युवक छेड़कानी करते है।
विरोध करने पर मारपीट करने पर ऊतारू हो जाते है।
जब इसकी शिकायत हम लोग मेले मे लगे पुलिस वालो से करते है। तो वे भी कोई कार्यवाही नही करते। जिससे मेले मे आये युवक के हौसले बुलंद हो जाते है। वे युवतीओ व महिलाओं से छेड़कानी करने से नही डारते।
अगर प्रशासन इस पर गौर नही करता तो मेले मे कोई अप्रिय घटना हो सकती है।
कुछ दिन पहले इसी मेले मे डीजे के साथ डांस कर रहे एक युवक पर किसी कार वाले ने पैर पर कार चढ़ा दिया था। जिससे युवक घायल हो गया था। तब दोनों पक्षो मे मेले मे मारपीट हो गई थी। जिससे मेले मे आये श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ा था।
तारिक खान प्रयागराज: प्रयागराज में लगे महाकुंभ मेला के दौरान बड़ी घटना सामने आई है।…
तारिक आज़मी डेस्क: पेट की आग जब लगती है तो उसको बुझाने के लिए पानी…
मो0 कुमेल डेस्क: नई दिल्ली सीट से बीजेपी उम्मीदवार और पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा ने…
फारुख हुसैन डेस्क: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर असम पुलिस ने एक मामला…
सबा अंसारी डेस्क: इसराइल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर उन 33 बंधकों के…
ईदुल अमीन डेस्क: एक तरफ हमास के बंधकों की सूची इसराइल को सौंपने के बाद…