Categories: UP

केंद्र के विकास कार्यों को लेकर नन्दी ने चलाया जनसंपर्क अभियान

कनिष्क गुप्ता

इलाहाबाद, 8 जून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चार वर्ष के विकास कार्यों को ले प्रदेश के स्टाम्प एवं नागरिक उड्डयन मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने शुक्रवार को विशेष जनसंपर्क महाभियान चलाया।

अपने भ्रमण के दौरान नन्दी इलाहाबाद के मम्फोर्डगंज, एलनगंज, लीडर रोड और कई अन्य क्षेत्र गए और विशिष्ट लोगों से मुलाक़ात की। इनमें मुख्य रूप से अनिल कुमार, प्रोफेसर महेश चंद्र चट्टोपाध्याय, सतपाल गुलाटी, गिरधर गुलाटी, अनिल देवरा, श्रीमती कृष्णा गुप्ता, श्रीमती रितु, अमित जैन और अन्य लोग शामिल थे।

इस दौरान कैबिनेट मंत्री के साथ श्री सुनील बंसल, प्रदेश महामंत्री (संगठन), श्री रत्नाकर जी, क्षेत्रीय महामंत्री (संगठन, काशी), सरदार जोगिंदर सिंह, अध्य्क्ष, होटल एसोसिएशन, प्रोफेसर प्रदीप केसरवानी, प्रदीप कनोरिया, बिल्डर, राजू मर्करी, समाजसेवी और जय बाबू केसरवानी मौजूद थे।

नन्दी ने इस दौरान प्रधानमंत्री के चार वर्ष के विकास कार्यो को साझा किया। उन्होंने बताया कि सरकार गरीबों को बिना किसी भेदभाव के मुफ्त बिजली, गैस कनेक्शन दे रही है।  जबकि कौशल विकास योजना के तहत शिक्षित युवाओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार से जोड़ने का काम किया है।

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि सरकार आयुष्मान योजना के तहत गांव के गरीब जनता का मुफ्त में स्वास्थ्य बीमा कर रही है। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने आवास योजना की राशि बढ़ाकर गरीबों को आवास के साथ-साथ स्वच्छ वातावरण में जीवन व्यतीत करने के लिए हर घर शौचालय व नल जल देने का कार्य किया है।

विकास कार्यो को जन-जन तक पहुंचाने के बारे में नन्दी ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार विकास की सोच के साथ कार्य कर रही है और निचले तबके के लोगों तक विकास की धारा बहाने के लिए कई योजनाओं को संचालित किया है, ताकि सबको उसका लाभ मिल सके।

इसके अलावा कैबिनेट मंत्री ने उपस्थित लोगों से भाजपा के विकास कार्यो को आगे बढ़ाने की अपील की। इस मौके पर आशीष गुप्ता, महानगर उपाध्यक्ष, भाजपा, विनय मिश्रा सिंटू, पूर्व पार्षद, डी एन मिश्रा, एडवोकेट, दिवाकर नाथ त्रिपाठी, उपाध्यक्ष, काशी क्षेत्र सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Adil Ahmad

Recent Posts

आरजी कर मेडिकल कालेज ट्रेनी डाक्टर का बलात्कार कर क्रूर हत्या करने वाले संजय राय को अदालत ने सुनाया उम्र कैद की सज़ा

ईदुल अमीन डेस्क: आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या…

3 hours ago

झांसी: एसएसपी दफ्तर के बाहर दरोगा जी और सिपाही जी ने आपस में किया प्रचंड ढिशुम-ढिशुम, वायरल हुआ वीडियो

सबा अंसारी झांसी: झांसी के एसपी ऑफिस के बाहर ही दरोगा और सिपाही के बीच…

5 hours ago

कूड़े पर मिले नवजात भ्रूण ने खोला राज़ कि इन्स्टाग्राम पर बने नाबालिग दोस्त ने किशोरी को किया था प्रेग्नेट

ईदुल अमीन डेस्क: मायावी दुनिया सोशल मीडिया पर दोस्ती भविष्य के लिए कितनी घातक होती…

6 hours ago