आफताब फारुकी
इलाहाबाद। कुम्भ क्षेत्र को गंगापार और यमुनापार के प्रमुख मार्गों से जोड़ने वाली सड़कों तथा राष्ट्रीय राज्य मार्गों पर चल रहे मरम्मत और निर्माण कार्य तथा ग्रामीण क्षेत्रों में भी चल रहे कार्यों का व्यापक निरीक्षण कर मण्डलायुक्त ने जून तक हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया है।
शुक्रवार को सवेरे मण्डलायुक्त डा.आशीष कुमार गोयल कुम्भ कार्यों का निरीक्षण करने शास्त्री ब्रिज होते हुए झूंसी और गंगापार के सूदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों में विकास कार्यों का हाल जानने के लिए निकले। मण्डलायुक्त का कारवां झूंसी, अंदावा, हेतापट्टी, गारापुर, फूलपुर, सहसों, सिकन्दरा, बहरिया, धमौर आदि क्षेत्रों से गुजरतें हुए दौनईया पट्टी तक गया तथा वापसी मे सहसों मार्ग से इलाहाबाद तक एवं हनुमानगंज दुर्वासा आदि क्षेत्र से होते हुए सड़कों के चैड़ीकरण तथा अन्य विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लेता रहा। इस निरीक्षण में मण्डलायुक्त के साथ मेलाधिकारी विजय किरन आनंद, लोनिवि के मुख्य अभियन्ता, नगर निगम के प्रमुख अधिकारी, बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारी तथा अन्य कार्यदायी विभागों के अधिकारियों के साथ थर्ड पार्टी निरीक्षण एजेंसी के अधिकारी और अभियंता भी मौजूद रहे।
मण्डलायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि नगर में चल रहे विकास कार्यों के साथ-साथ नगर के बाहरी क्षेत्रों में ग्रामीण इलाकों की सड़कों को भी प्राथमिकता के तौर पर इसी माह पूरा कर लिया जाय। उन्होंने लोनिवि के मुख्य अभियन्ता को निर्देश दिया कि सड़कों के किनारे पटरियों के निर्माण का कार्य, बिजली के खम्भों को पटरियों से हटाकर किनारे करने तथा बिजली के लटकते तारों को कसने का कार्य इसी माह के अन्त तक हर हाल में पूरा कर लिया जाय। उन्होंने प्रमुख अधिकारियों को मौके पर स्मरण कराया कि आपके पास कुम्भ से सम्बन्धित मुख्य कार्य करने के लिए जुलाई से अक्टूबर के मध्य बिल्कुल समय नहीं है। दो नये पाण्टून और कई नये काम सभी विभागों को महत्वाकांक्षी स्तर पर पूरा करना है। मण्डलायुक्त ने अधिकारियों को चेताया कि शहर और ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को नयी सड़कों के निर्माण के बाद बरसात में किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। लोनिवि के मुख्य अभियन्ता ने मण्डलायुक्त को आश्वासन दिया कि सभी सड़कों के किनारे पटरियों के निर्माण का काम हर हाल में इसी माह में पूरा कर लिया जायेगा। मण्डलायुक्त ने सड़कों के किनारे इण्टरलांकिग इत्यादि का काम हर हाल में जून के अन्त तक अवश्य पूरा करने का निर्देश दिया। मण्डलायुक्त के सर्वेक्षण में तथा थर्ड पार्टी निरीक्षण की रिर्पोट में जो खामियां दिखायी दी हैं, उन पर तत्काल कार्रवाई तथा कार्यों को दुरूस्त करने की रणनीति बनाने के लिए मण्डलायुक्त ने सर्वे कराकर उससे जुड़े सभी कनिष्ठ अभियंता स्तर तक के अभियन्ताओं की एक बैठक आगामी सोमवार को आहूत की है। जिसमें हर सड़क का ब्यौरावार देखते हुए उस पर कमी पाये जाने पर सम्बन्धितों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए काम को तेज गति प्रदान करने की प्रक्रिया निर्धारित की जायेगी।
तारिक आज़मी पूरा मुल्क आज यौम-ए-जमहूरियत यानि गणतंत्र दिवस की खुशियों से सराबोर है। आज…
सबा अंसारी डेस्क: हैदराबाद के मीरपेट पुलिस स्टेशन क्षेत्र में एक महिला के कथित तौर…
तारिक खान डेस्क: केरल में एक सत्र न्यायालय ने ग्रीष्मा नाम की 24 साल की…
शफी उस्मानी डेस्क: ग़ज़ा पट्टी के उत्तर में फ़लस्तीनियों की वापसी अभी रुकी हुई है।…
आफताब फारुकी डेस्क: भारत आज अपना 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस मौके पर…
आदिल अहमद डेस्क: नीदरलैंड्स के एक संग्रहालय में चोरी का मामला सामने आया है। यह…