यशपाल सिंह
आजमगढ़ : मुख्य चिकित्साधिकारी रवींद्र कुमार ने मंगलवार की शाम मेहनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवईत का निरीक्षण किया। इस दौरान पिछले 28 मई से अनुपस्थित चल रहे मेहनगर देवईत के चिकित्सक डा. अभय चतुर्वेदी का वेतन रोकते हुए सीएमओ डा. रवींद्र कुमार ने स्पष्टीकरण मांगा है।
यहां मेहनगर में जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत कुछ मरीजों का भुगतान आधार ¨लक न होने से रुका पड़ा है वहीं तैनात होम्योपैथिक चिकित्सक द्वारा दवाओं की अनुपलब्धता पर उन्होंने अविलंब मांग पत्र अपने कार्यालय भेजने की बात कही। बाकी स्वास्थ्य केंद्र के साफ-सफाई के व्यवस्था व आशाओं के शत-प्रतिशत भुगतान पर संतोष प्रकट करते हुए इसे और सु²ढ़ करने को कहा। सीएमओ जब अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवईत गए तो वहां पर चिकित्सक नहीं मिले। पूछने पर बताया गया कि वे अक्सर बिना बताए गायब हो जाते हैं। इस पर उन्होंने उक्त चिकित्सक का वेतन रोकने व स्पष्टीकरण के साथ-साथ ये भी कहा कि यदि संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो अन्यत्र स्थानांतरण कर दिया जाएगा। निरीक्षण के दौरान दवाओं की उपलब्धता, साफ-सफाई ठीक पाई गई। सीएमओ ने चिकित्सालय पर उपस्थित सभी कर्मियों को सख्त हिदायत दी की किसी भी स्थिति में दवाएं बाहर से न लिखी जाएगी।
तारिक खान प्रयागराज: प्रयागराज में लगे महाकुंभ मेला के दौरान बड़ी घटना सामने आई है।…
तारिक आज़मी डेस्क: पेट की आग जब लगती है तो उसको बुझाने के लिए पानी…
मो0 कुमेल डेस्क: नई दिल्ली सीट से बीजेपी उम्मीदवार और पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा ने…
फारुख हुसैन डेस्क: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर असम पुलिस ने एक मामला…
सबा अंसारी डेस्क: इसराइल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर उन 33 बंधकों के…
ईदुल अमीन डेस्क: एक तरफ हमास के बंधकों की सूची इसराइल को सौंपने के बाद…