यशपाल सिंह
आजमगढ़ : वर्ष 2017-18 में मुबारकपुर का धान क्रय केंद्र किसान सहकारी क्रय विक्रय समिति नूरपुर बुतात ने धान खरीद में फर्जीवाड़ा किया है। मामले में क्षेत्रीय विपणन निरीक्षक ने सोमवार को मुबारकपुर थाने में क्रय संचालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। पिछले एक सप्ताह में दो क्रय समितियों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज किए जाने से राशन माफिया सकते में हैं।
जिलाधिकारी के निर्देश पर गठित जांच टीम ने बीते दिनों क्रय विक्रय समिति की जांच की। इस दौरान किसान सहकारी क्रय विक्रय समिति नूरपुर बुतात के क्रय प्रभारी ने समेंदा निवासी हिमांशु ¨सह से 1120 ¨क्वटल, महुआ मुरारपुर निवासी श्रवण कुमार ¨सह से 975 ¨क्वटल, भगवानपुर निवासी शीला देवी से 870 ¨क्वटल, सोनवार निवासी सरस्वती देवी से 1195 ¨क्वटल व मुसलमानपुर गांव निवासी परमहंस यादव से 1600 ¨क्वटल धान की खरीद फर्जी तरीके से की थी। धान खरीद में पूरी तरह से अनियमितता बरती गई है तथा सरकार के गाइड लाइन का पालन नहीं किया गया है। यानी लाखों रुपये स्वयं के स्वार्थ पूर्ति के लिए धान खरीदा गया है। इसे गंभीरता से लेते हुए क्षेत्रीय विपणन निरीक्षक लाल बहादुर गुप्ता ने सहकारी क्रय विक्रय समिति के खिलाफ धारा 409, 467, 468 व 471 के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष अनूप शुक्ला ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है
फारुख हुसैन डेस्क: सुप्रीम कोर्ट में कल मंगलवार को एक ऐसे मामले की सुनवाई हुई…
ईदुल अमीन डेस्क: वक्फ संशोधन विधेयक, 2024 को संयुक्त संसदीय समिति ने मंजूरी दे दी…
ईदुल अमीन डेस्क: वक्फ़ संशोधन विधेयक को संयुक्त संसदीय समिति यानी जेपीसी ने अपनी मंज़ूरी…
शफी उस्मानी डेस्क: दिल्ली के बुराड़ी इलाक़े में सोमवार शाम चार मंजिला इमारत गिर गई।…
एम0 आर0 खान डेस्क: गांधीवादी और वन अधिकार कार्यकर्ता मोहन हीराबाई हीरालाल का गुरुवार (23 जनवरी) को…
मो0 कुमेल डेस्क: लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि दक्षिणी लेबनान में इसराइली…