यशपाल सिंह
आजमगढ़ : सगड़ी तहसील क्षेत्र के महराजगंज, बिलरियागंज ब्लाकों के कोटेदारों की गुरुवार को तहसील कार्यालय पर आयोजित समीक्षा बैठक में उपजिलाधिकारी सगड़ी पंकज कुमार श्रीवास्तव ने समीक्षा बैठक कर कोटेदारों की समस्याएं सुनीं और कड़ा रुख भी अपनाया। इस दौरान अनुपस्थित रहने वाले 75 कोटेदारों के विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया। कहा कि कोई भी गरीब राशन से वंचित न रहे। शत-प्रतिशत वितरण हो एवं समय से उठान कराए। उठान नियत समय पर होनी चाहिए अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहे
एसडीएम ने कहा कि किसी भी दशा में प्रधानों के दबाव में आकर कार्य न करें। प्रधान हमेशा अनुचित तरीके से दबाव बनाने हैं तो उन्हें अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि दीवालों पर वालपें¨टग कर रेट सूची अवश्य लगाएं और कार्डधारकों के नाम लिखे। पात्रों के नाम सूची में डलवायें और अपात्रों को बाहर करें। शत प्रतिशत कार्डधारकों के नाम आधार से 13 जून तक 80 प्रतिशत एवं 30 जून तक 100 प्रतिशत अवश्य करा लें अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहे। वह भी पूरे परिवार का राशनकार्ड प्रत्येक यूनिट के तहत आधार सूची से जोड़े और सभी का मोबाइल नंबर अंकित करे। उठान में यदि समस्या हो तो शिकायत करें। शिकायत मिलने पर कार्रवाई के लिए तैयार रहे। राशन वितरण प्रारूप क एवं ख रजिस्टर भरकर पूरा कर लें। इस दौरान पूर्ति निरीक्षक वीरेंद्र यादव, रविरंजन सहित राजनरायन, भगवती राय, हनुमान यादव, शिवजोर यादव, रणविजय ¨सह, लालविहारी, अवधराज, रामपलट, लाल बहादुर, चन्द्र प्रताप, आदि उपस्थित थे.
तारिक खान प्रयागराज: प्रयागराज में लगे महाकुंभ मेला के दौरान बड़ी घटना सामने आई है।…
तारिक आज़मी डेस्क: पेट की आग जब लगती है तो उसको बुझाने के लिए पानी…
मो0 कुमेल डेस्क: नई दिल्ली सीट से बीजेपी उम्मीदवार और पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा ने…
फारुख हुसैन डेस्क: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर असम पुलिस ने एक मामला…
सबा अंसारी डेस्क: इसराइल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर उन 33 बंधकों के…
ईदुल अमीन डेस्क: एक तरफ हमास के बंधकों की सूची इसराइल को सौंपने के बाद…