यशपाल सिंह
(आजमगढ़) : रौनापार थाना क्षेत्र के कांखभार नहर के समीप गुरुवार की सुबह लगभग सात बजे खड़े ट्रक में मैजिक टकरा गई। इस हादसे में 16 वर्षीय सुंदर पुत्र बालचंद की मौत हो गई। जबकि मैजिक पर सवार 30 वर्षीय आरिफ पुत्र मुस्तकीन घायल हो गया। दोनों रौनापार थाना क्षेत्र के बरडीहा गांव के निवासी बताए गए। घटना के समय वे मैजिक पर डिस्टलरी का पानी लेकर सप्लाई करने के लिए जा रहे था
जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के तरौका गांव निवासी प्रतीक राय पुत्र जयगो¨वद राय के डिस्लटरी वाटर प्लांट पर रौनापार क्षेत्र के बरडीहा गांव निवासी 16 वर्षीय सुंदर पुत्र बालचंद, अतरकच्छा बरडीहा गांव निवासी 30 वर्षीय आरिफ पुत्र मुस्तकीन पानी सप्लाई का काम करते हैं। गुरुवार की सुबह लगभग सात बजे दोनों कर्मचारी आरओ प्लांट से मैजिक पर पानी का बड़ा बाटल लेकर जोकहरा की ओर सप्लाई करने के लिए जा रहे थे। मैजिक को संजय पुत्र छांगुर ग्राम तरौका निवासी चला रहा था। रास्ते में कांखभार गांव स्थित शारदा सहायक खंड नहर के पास पहुंचे थे। उसी दौरान नहर के समीप सड़क के किनारे पहले से खड़े ट्रक में मैजिक पीछे से टकरा गई। इस हादसे में मैजिक पर सवार सुंदर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि आरिफ गंभीर रूप से घायल हो गया। मैजिक चालक संजय बाल-बल बच गया। दुर्घटना की सूचना पाकर माहुल चौकी प्रभारी केके वर्मा मौके पर पहुंच गए। उन्होंने घायल आरिफ को एंबुलेस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजमतगढ़ में भर्ती कराया। चौकी प्रभारी का कहना है कि मौके पर मैजिक के अलावा अन्य कोई वाहन नहीं था। सुंदर के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मैजिक मालिक प्रतीक राय ने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए रौनापार थाने में तहरीर दी है।
तारिक खान प्रयागराज: प्रयागराज में लगे महाकुंभ मेला के दौरान बड़ी घटना सामने आई है।…
तारिक आज़मी डेस्क: पेट की आग जब लगती है तो उसको बुझाने के लिए पानी…
मो0 कुमेल डेस्क: नई दिल्ली सीट से बीजेपी उम्मीदवार और पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा ने…
फारुख हुसैन डेस्क: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर असम पुलिस ने एक मामला…
सबा अंसारी डेस्क: इसराइल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर उन 33 बंधकों के…
ईदुल अमीन डेस्क: एक तरफ हमास के बंधकों की सूची इसराइल को सौंपने के बाद…