नई दिल्ली। कहते है कि सत्ता का नशा बहुत बुरा होता है। इस नशे में इंसान इतना मुग्ध हो जाता है कि वह बोलना क्या है यह भी भूल जाता है। ऐसे ही लगता है कि भाजपा के मंत्रियों को भी सत्ता का नशा सर चढ़ गया है। पहले एक मुख्यमंत्री में माता सीता पर आपत्तिजनक बयान दिया, उसके बाद उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ने माता सीता को टेस्ट ट्यूब बेबी बता डाला। अभी यह विवाद थमा भी नही था कि केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह ने किसानों को लेकर एक बेतुका बयान जारी कर दिया है। उन्होंने कहा है कि मीडिया फुटेज पाने के लिये किसान तरह तरह के प्रयास कर रहे है।
केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह ने देश में किसानों की खुदकुशी को लेकर बेतुका बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मीडिया में आने के लिए कुछ किसान तरह-तरह के उपक्रम कर रहे हैं. देश में करोड़ों की संख्या में किसान हैं और उसमें कुछ किसानों का ये प्रदर्शन मायने नहीं रखता। मंत्री ने मध्य प्रदेश में किसानों के आंदोलन और हाल के दिनों में उनकी आत्महत्या के सवाल पर कहा कि मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा किसानों के हित का काम किया जा रहा है और देश के करोड़ो किसानों में से कुछ ही किसान ऐसा प्रदर्शन कर रहे हैं.
बिहार के विशेष राज्य की मांग के सवाल पर राधामोहन सिंह ने कहा कि 14 वें वित्त आयोग ने बैठक में केंद्र और राज्य के बीच के मामले में राज्यों का कर का हिस्सा बढ़ा दिया था ऐसे में अब पंद्रहवे वित्त आयोग की रिपोर्ट आने पर इसे देखा जायेगा.पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों और किसानों को हो रही असुविधा को लेकर कृषि मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार इसको लेकर गंभीर है और इस पर नज़र रखी जा रही है. गौरतलब है कि मध्य प्रदेश सहित देश के कई राज्यों में किसान बंद आंदोलन आज से शुरू हो गया है. मध्य प्रदेश के मंदसौर गोलीकांड के एक साल पूरे होने पर किसान संगठनों द्वारा गांव बंद का ऐलान हुआ था.
तारिक खान प्रयागराज: प्रयागराज में लगे महाकुंभ मेला के दौरान बड़ी घटना सामने आई है।…
तारिक आज़मी डेस्क: पेट की आग जब लगती है तो उसको बुझाने के लिए पानी…
मो0 कुमेल डेस्क: नई दिल्ली सीट से बीजेपी उम्मीदवार और पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा ने…
फारुख हुसैन डेस्क: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर असम पुलिस ने एक मामला…
सबा अंसारी डेस्क: इसराइल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर उन 33 बंधकों के…
ईदुल अमीन डेस्क: एक तरफ हमास के बंधकों की सूची इसराइल को सौंपने के बाद…