Categories: UP

ताजमहल में हनुमान चालीसा का पाठ करने वाला हिंदूवादी नेता शिवम् की सड़क हादसे में मौत

तारिक आज़मी/ सिद्धार्थ शर्मा 

आगरा. ताजमहल में अपने साथियो के साथ कुछ माह पहले हनुमान चालीसा पढ़ कर चर्चा में आये कट्टर हिन्दुवादी नेता शिवम् वशिष्ठ की एक सड़क दुर्घटना में आज फिरोजाबाद के पास मौत हो गई. गाडी में बैठे एक महिला सहित चार अन्य लोग घायल है जिनका स्थानीय अस्पताल में इलाज के बाद ट्रामा सेंटर भेज दिया गया और सभी खतरे से बाहर है.

घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार हाथरस कोतवाली क्षेत्र के आशीर्वाद वाटिका निवासी राजेश शर्मा अपने दोस्त शिवम वशिष्ठ छोटे भाई दीपक शर्मा, बहन शीतला कौशिक और भांजे वंश पुत्र संतोष के साथ लखनऊ दांत लगवाने गए थे। शुक्रवार रात को लखनऊ से हाथरस के लिए सभी लोग अपनी होंडा सिटी कार से लौट रहे थे। शनिवार सुबह पांच बजे जब उनकी कार शिकोहाबाद क्षेत्र के बालाजी मंदिर के पास हाईवे पर पहुंची, तभी आगे जा रही डीसीएम अचानक रुक गई। इसी दौरान पीछे से तेज गति से आ रही होंडा सिटी कार डीसीएम में पीछे से घुस गई। कार की स्पीड इतनी थी कि कार के दोनों बैलून खुल गए और बुरी तरह आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।

चालक की पास की सीट पर बैठे बजरंग दल के कार्यकर्ता शिवम वशिष्ठ पुत्र विनोद निवासी हाथरस की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने घायलों को कार से निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को सरकारी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। वहीं पुलिस ने पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। शिवम बजरंग दल का प्रमुख कार्यकर्ता के साथ हिंदुवादी नेता था। बताया जाता है कि उसने अपने साथियों के साथ कुछ माह पूर्व ताजमहल में हनुमान चालीसा का पाठ किया था। इसमें आगरा पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। मृतक शिवम् वशिष्ठ राष्ट्रीय स्वाभिमान दल का जिला अध्यक्ष भी बताया जाता है.

pnn24.in

Recent Posts

आरजी कर मेडिकल कालेज ट्रेनी डाक्टर का बलात्कार कर क्रूर हत्या करने वाले संजय राय को अदालत ने सुनाया उम्र कैद की सज़ा

ईदुल अमीन डेस्क: आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या…

2 hours ago

झांसी: एसएसपी दफ्तर के बाहर दरोगा जी और सिपाही जी ने आपस में किया प्रचंड ढिशुम-ढिशुम, वायरल हुआ वीडियो

सबा अंसारी झांसी: झांसी के एसपी ऑफिस के बाहर ही दरोगा और सिपाही के बीच…

4 hours ago

कूड़े पर मिले नवजात भ्रूण ने खोला राज़ कि इन्स्टाग्राम पर बने नाबालिग दोस्त ने किशोरी को किया था प्रेग्नेट

ईदुल अमीन डेस्क: मायावी दुनिया सोशल मीडिया पर दोस्ती भविष्य के लिए कितनी घातक होती…

5 hours ago