गाजीपुर। दिव्यांगजनों के साथ-साथ 60 वर्ष से ऊपर के उम्र के वृद्धजनों के लिए सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग द्वारा वयोश्री योजना सरकार ने शुरू की है, जिससे की ऐसे लोगों का शेष जीवन कुशलता व सुविधाओं से पूर्ण व्यतीत हो। उक्त बातें शनिवार को जनपद के स्वामी सहजानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री थावरचंद गेहलोत ने दिव्यांगों व वयोवृद्धों के लिए सुविधा संयत्र वितरण के अवसर पर आयोजित एक सभा को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि 7500 रूपये लागत के उपकरण जिसमें कम सुनना, कम दिखना तथा दांत आदि लगवाने की व्यवस्था शामिल है। केन्द्रीय मंत्री थावरचंद गेहलोत अपने सम्बोधन में बार-बार केन्द्रीय मंत्री मनोज सिन्हा का नाम लेकर उनके कार्यों की प्रशंसा कर रहे थे।
केन्द्रीय मंत्री ने आगे कहा कि अब तक 1095 शिविर लगाकर संयंत्रो का वितरण किया जा चुका है और यह 305वां बड़ा शिविर है, उप्र में अब तक दो लाख 20 हजार लोगों को सवा सौ करोड़ की लागत से जीवन सहयोगी यंत्रों का वितरण किया गया है। देशभर में सात हजार कैम्प के माध्यम से 11 लाख से ज्यादा लोगों को 620 करोड़ रूपये मूल्य के सुविधा संयंत्रों को चार वर्षों में वितरित किया गया है। जो पूर्व के सरकारों के तुलना में एतिहासिक उपलब्धि है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि दिव्यांगों के सशक्तिकरण के लिए शैक्षणिक योजनाओं में विस्तार कर छह प्रकार की स्कालरशिप के माध्यम से आर्थिक सहायता देने की योजना बनाई गई है। वित्त विकास निगम का गठन कर कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराकर सशक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है। 3 से 4 प्रतिशत नौकरी में आरक्षण तथा 3 से 5 प्रतिशत आरक्षण की श्रेणी बनाई गई है।
दिव्यांगों की पहचान के लिए यूनिवर्सल आइडेंटि कार्ड बनाया जाएगा। 80 प्रतिशत से ज्यादा विकलांगता पर दिव्यांगों को बैटरी चालित गाडियों के माध्यम से रोजगार के प्रति भी दिव्यांग के सशक्तिकरण पर सरकार सहयोग कर रही है। खेल के प्रति भी दिव्यांगों ने देश का नाम रौशन किया है। सरकार ने बेइमानी व भ्रष्टाचार को रोका है और सुशासन स्थापित करने में एतिहासिक उपलब्धि हासिल हुई है। उन्होंने कहा कि मैं गर्व के साथ कहता हूं कि मेरे विभाग ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में 4 वर्षों में देश और दुनिया में एक अलग पहचान बनाई है। उपकरण वितरण में भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था लागू हुई है, जिससे विदेशों में भी भूरि-भूरि प्रशंसा हुई है।
सभा को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय संचार राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार व रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि समाज में दिव्यांग व वृद्धजनों की सेवा ही सामाजिक सेवा है। जिस किसी को भी इसकी जरूरत है उनको यह सेवा का लाभ मिलना चाहिए। केन्द्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने केन्द्रीय मंत्री थावरचंद गेहलाेत का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि इस शिविर आयोजन में नियमों के प्रति शिथिलता प्रदान कर यह आयोजन सफल के लिए मैं आभार प्रकट करता हूं।
कार्यक्रम में दिव्यांगों तथा वृद्धजनों को केन्द्रीय मंत्री द्वय ने उपकरण वितरित किया तथा कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम में पूरे जनपद में ब्लाकवार किये गये पंजीकरण के आधार पर सामानों का वितरण किया गया तथा कल गंगा नदी में डूबकर मृत शहनवाज व आकाश यादव के आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।
समारोह में मंच पर पहुंचने से पहले केन्द्रीय मंत्री द्वय ने परिसर में स्थापित स्वामी सहजानन्द जी के मूर्ति पर माल्यार्पण किया।
कार्यक्रम को विधान परिषद सदस्य केदारनाथ सिंह, विधायक अलका राय, जिलाधिकारी के. बालाजी ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में जनपद के 16 ब्लाकों से 3079 लाभार्थी चयनित हुए थे, जिसमें 2 करोड़ 59 लाख 65 हजार की लागत के 7012 सहायक यंत्र एवं उपकरण वितरित किये गये। जिसमें 100 मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल, 882 ट्राईसाईकिल, 538 फोल्डिंग व्हील चेयर, 1830 बैशाखी, 998 वाकिंग स्टीक, 12 ब्रेल किट, 28 रोलेटर, 700 बीटीई (कान की मशीन), 46 एमएसआईडी किट, एक एडीएल किट (सेट), 34 सीपी चेयर, 151 स्मार्ट केन, 21 स्मार्ट फोन, 23 डेजी प्लेयर, 71 ट्राईपोड, 11 टेट्रापोड, 35 वाकर, 510 चश्मा, 784 कृत्रिम दांत, 273 कृत्रिम अंग एवं कैलिपर्स शामिल है। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष भानूप्रताप सिंह, कृष्ण बिहारी राय, सुनील सिंह, जिले के वरिष्ठ अधिकारी जिनमें मुख्य विकास अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी नरेन्द्र विश्वकर्मा, एमएलसी प्रतिनिधि पप्पू सिंह, ओमप्रकाश राय, श्यामराज तिवारी, रामनरेश कुशवाहा, विनोद अग्रवाल, शशिकान्त शर्मा आदि उपस्थित रहे।@विकास राय
तारिक खान प्रयागराज: प्रयागराज में लगे महाकुंभ मेला के दौरान बड़ी घटना सामने आई है।…
तारिक आज़मी डेस्क: पेट की आग जब लगती है तो उसको बुझाने के लिए पानी…
मो0 कुमेल डेस्क: नई दिल्ली सीट से बीजेपी उम्मीदवार और पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा ने…
फारुख हुसैन डेस्क: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर असम पुलिस ने एक मामला…
सबा अंसारी डेस्क: इसराइल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर उन 33 बंधकों के…
ईदुल अमीन डेस्क: एक तरफ हमास के बंधकों की सूची इसराइल को सौंपने के बाद…