Categories: CrimeUP

जालौन सिरसाकलार थाना क्षेत्र में लूट और टप्पेबाजी की घटनाओं का कहर थमने का नाम नही ले रहा

कुँवर सिंह

जालौन सिरसाकलार थाना क्षेत्र में लूट और टप्पेबाजी की घटनाओं का कहर थमने का नाम नही ले रहा। शुक्रवार को सुबह बिजली का बिल जमा करने जा रहे वृद्ध के 20 हजार रुपये बदमाशों ने मोटर साइकिल से लिफ्ट देकर पार कर दिये। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है।
सिरसाकलार थाना क्षेत्र के गिगौरा निवासी राजवीर सिंह भदौरिया (65वर्ष) बिल जमा कराने के लिए आज सुबह घर से निकले। वे जालौन रोड पर खड़े थे तभी मोटर साइकिल सवार दो युवकों ने राम-राम कहकर उनका अभिवादन किया और उनसे कहा कि वे उन्हें मोटर साइकिल से बिजली घर तक छोड़ देगें। कुछ देर चलने के बाद प्रेम वाटिका के पास उन्होंने मोटर साइकिल पंचर होने का बहाना किया और उन्हें उतार दिया। उन्होंने अपनी रकम थथोली तो बीस हजार रुपये गायब हो चुके थे। लेकिन तब तक बाइक सवार भाग निकले। राजवीर सिंह ने घटना की जानकारी सिरसाकलार थाने में दे दी है।
गौरतलब है कि कुछ ही दिन के अंतराल में सिरसाकलार थाना क्षेत्र में ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं। मई के महीने में अभैदेपुर निवासी हरीराम के मदारीपुर से आते समय बाइक सवार तीन हजार रुपये छीन ले गये थे। मलथुआ निवासी जसवंत के पांच हजार रुपये बाइक सवारों ने कुछ ही समय पहले पार कर दिये थे। इसी गांव के निकसन और विशम्भर भी बाइकर्स की वारदातों के शिकार हो चुके हैं। भुक्तभोगियों के मुताबिक बाइकर्स बैंक से पैसा निकालकर निकलने वालों की घात में मोटर साइकिल लिए खड़े रहते हैं और झांसा देकर उन्हें अपने साथ बिठाने के बाद टप्पेबाजी कर डालते हैं। थाना प्रभारी सुबोध कुमार वर्मा का कहना है कि उन्हें अभी तक केवल राजवीर सिंह ने तहरीर दी है जिसकी जांच की जा रही है।

Adil Ahmad

Recent Posts

तुर्की के स्की रिसोर्ट में आग लग जाने से 66 की मौत, 51 अन्य घायल

ईदुल अमीन डेस्क: तुर्की के एक स्की रिसॉर्ट में आग लग लग जाने से 66…

10 hours ago

छत्तीसगढ़: गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 14 संदिग्ध माओवादी हुवे ढेर, बोले अमित शाह ‘नक्सल मुक्त भारत बनाने की राह में एक बड़ी उपलब्धी’

आफताब फारुकी डेस्क: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद ज़िले में संदिग्ध माओवादियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षाबलों…

11 hours ago