Categories: Special

सुल्तानपुर – बिजेथुआ धाम में बह रहा है नाला, बंद है जिम्मेदारो की आँखे.

हरिशंकर सोनी.

सुल्तानपुर. तीर्थ स्थलो के आस पास लोग साफ़ सफाई का विशेष ध्यान रखते है, मगर इस जिले के भव्य मंदिर बिजेथुआ में यह यौक्ति काम नहीं कर रही है शायद और प्रशासन भी किसी प्रकार की कोई कार्यवाही शायद करके अपने सर बवाल नहीं लोग लेना चाहती है. मंदिर के आस पास नाले भले बहे मगर कोई इस मामले में बोलने को तैयार नहीं है.

तहसील के सूरापुर बाजार के पास पावन बिजेथुआ महावीरन धाम स्थित है जहां पर महाबली हनुमान जी का भव्य मंदिर है यहां प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को हजारों श्रद्धालु पूजा अर्चन करने के लिए आते रहते हैं लेकिन। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार इस भव्य मंदिर के पास स्थित मकरी कुंड के बगल शौचालय बनाया गया है। जिसका गंदा पानी का रिसाव इस पवित्र कुंड में होता है ।जब कि हजारों श्रद्धालु इसी मकरी कुंड में स्नान करने के बाद हनुमान जी का दर्शन करने के लिए जाते हैं। लोगों का यह भी मानना है कि इस मकरी कुंड का पानी ऊपर छिड़कने मात्र से ही आदमी पवित्र हो जाता है ।

ऐसा माना जाता है कि यह वही स्थान है जहां पर पवन पुत्र हनुमान ने दशानन रावण के मामा कालनेमि नामक दानव का वध किया था । लक्ष्मण के प्राण बचाने के लिए जब हनुमान जी संजीवनी बूटी लेने के लिए गए थे तो रावण द्वारा भेजे गए कॉलनेमि नामक दानव ने उनका रास्ता रोकने का प्रयास किया था ।तब उस समय हनुमान जी ने काल नेमि नामक दानव का बध इसी स्थान पर किया था।

आपको बताते चलें कि मुन्नालाल मोदनवाल जोकि मन्दिर के सामने मिठाई की दुकान सचिन मिष्ठान भण्डार के नाम से चलाते है और मकान बिजेथुआ धाम के मकरी कुंड के किनारे ही बना हुआ है।तथा इसी मकान के अंदर शौचालय बनाया गया है ।शौचालय बनवाते समय ही स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया था । विरोध के बाद तो उस समय शौचालय बनना बंद हो गया था लेकिन लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक उक्त बंद शौचालय को पुनः बनवाकर चालू करवा दिया गया इस पूरे प्रकरण की भनक जब मीडिया कर्मियों को लगी तो मीडिया कर्मियों ने मुन्नालाल मोदनवाल से मिलकर इस पूरे प्रकरण के बारे में जानकारी हासिल करनी चाही तो मुन्ना लाल मोदनवाल ने बताया कि इस समय शौचालय का प्रयोग बंद कर दिया गया है ।लेकिन यदि स्थानीय लोगों की माने तो शौचालय का प्रयोग अभी भी किया जा रहा है। तथा शौचालय के लिए बने गड्ढे पर ऊपर से प्लास्टर करवा कर कमरा बनवा दिया गया है। जिससे किसी को दिखाई ना पड़े

pnn24.in

Recent Posts

तारिक आज़मी की मोरबतियाँ: पापी पेट का सवाल है साहब, तभी तो उम्र गुज़र गई ज़हर बेचते-बेचते

तारिक आज़मी डेस्क: पेट की आग जब लगती है तो उसको बुझाने के लिए पानी…

2 hours ago

भाजपा नेता प्रवेश वर्मा का आरोप ‘केजरीवाल के इशारे पर तीन युवाओं को गाडी से टक्कर मारी गई’

मो0 कुमेल डेस्क: नई दिल्ली सीट से बीजेपी उम्मीदवार और पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा ने…

2 hours ago

संघ प्रमुख मोहन भागवत पर टिप्पणी करने के प्रकरण में राहुल गाँधी पर दर्ज हुई असम में ऍफ़आईआर

फारुख हुसैन डेस्क: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर असम पुलिस ने एक मामला…

2 hours ago

इसराइल ने जारी किया उन बंधको की लिस्ट जिनको हमास करेगा रिहा

सबा अंसारी डेस्क: इसराइल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर उन 33 बंधकों के…

3 hours ago