मथुरा. आज जवाहर बाग़ हत्याकांड की दूसरी बरसी पर शहीद तत्कालीन पुलिस अधीक्षक (नगर) मुकुल द्विवेदी की विधवा अर्चना द्विवेदी अपने परिवार के संग मथुरा पहुची और अपने शहीद पति को श्रधा सुमन अर्पित कर श्रधांजलि दिया. पुरे परिवार की आँखे शहीद मुकुल द्विवेदी की याद में नम थी. इस बहादुर को याद कर मौके पर उपस्थित सभी की आँखे नम हो गई.
मीडिया से बातचीत में शहीद की पत्नी अर्चना का दर्द छलक पड़ा। उनका कहना था कि जांच को केवल लंबा खींचा जा रहा है। उनका तो दो साल पहले सब कुछ जवाहर बाग में उजड़ गया, बावजूद आज तक उनके शहीद पति को सम्मान तक नहीं मिला और हमें न्याय भी न मिल सका। उस समय जवाहर बाग हिंसा को मुद्दा बनाने वाले अब सरकार में है, फिर भी न्याय में देरी सवाल खड़े करती है। शहीद एसपी सिटी की मां मनोरमा द्विवेदी भी सीबीआई जांच की सुस्ती पर नाराज दिखीं। अर्चना द्विवेदी ने कहा कि 10 बार ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा को फोन किए। बार-बार उनके निजी सचिव ने फोन उठाया, पर पलटकर ऊर्जामंत्री ने आज तक बात नहीं की। जवाहर बाग हिंसा के बाद इन्हीं नेताओं ने जवाहर बाग में शहीद एसपी सिटी के नाम से स्मारक, सम्मान और न्याय के दावे किए थे। पर दो साल बीतने के बाद भी स्थिति जस की तस है।
फारुख हुसैन डेस्क: आज संभल में नखास थाना इलाके के रायसत्ती पुलिस चौकी में हिरासत…
शफी उस्मानी डेस्क: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक शख्स को ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने…
ईदुल अमीन डेस्क: आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या…
सबा अंसारी झांसी: झांसी के एसपी ऑफिस के बाहर ही दरोगा और सिपाही के बीच…
मो0 कुमेल डेस्क: शिक्षा के मंदिर में अश्लीलता वह भी अधेड़ी के उम्र में बेहद…
ईदुल अमीन डेस्क: मायावी दुनिया सोशल मीडिया पर दोस्ती भविष्य के लिए कितनी घातक होती…