कानपुर फिलीस्तीन मे इजरायली सेना आतंकवादियों से भी एक कदम आगे निकलकर सैकड़ो मासूमों, मज़लूमों को निशाना बनाना आम हो गया है इलाज कर रहीं नर्स को भी गोली मारकार मानवता को शर्मसार कर रही है उसी के विरोध मे खानकाहे हुसैनी मे इज़राईल के जुल्म व फिलीस्तीन के हक के लिए काजी ए शहर हज़रत मौलाना सैय्यद मोहम्मद कमर शाहजहाँपुरी की सदारत मे यौम ए दुआ व शांतिपूर्वक इज़राईल के खिलाफ ज़ोरदार प्रदर्शन किया गया।
जुमा की नमाज़ के बाद खानकाहे हुसैनी मे फिलीस्तीन के हक़ व इजरायल के जुल्म के खिलाफ दुआ मे शामिल होने के लिए नमाज़ी-रोज़दार जमा होने लगे काजी ए शहर हज़रत मौलाना सैय्यद कमर शाहजहाँपुरी की सदारत मे खानकाहे हुसैनी व खानकाहे तौस्वी के सज्जादानशीनों नेे दुआ की जिसमेँ या अल्लाह फिलीस्तीन पर रहम कर, फिलीस्तीन पर जुल्म करने वालों को तबाह करने, फिलीस्तीन मे अमनो अमान कायम रहने, बच्चों, नौजवानों, महिलाओं, बुजुर्गों की हिफाज़त करने, इज़रायल पर कहर नाज़िल करने, इज़रायल-अमेरिका को तबाह और बर्बाद होने, इज़रायली दहशतगर्द से फिलीस्तीन को निजात दिलाने, पूरी दुनियां मे अमनो अमान कायम रहने, दहशतगर्द का खात्मा होने, हमारे मुल्क मे खुशहाली तरक्की देने की दुआ हुई दुआ मे मौजूद सैकड़ो लोगों ने आमीन आमीन आमीन कहा।
इज़रायली सेना की फायरिंग मे 22 साल की नर्स रजान अशरफ अलनजार को गोली मारी गयी जब दक्षिण गाज़ा के क्षेत्र मे वह घायलों को मरहम पट्टी चिकित्सा प्रदान करने मे व्यस्त थी इस घटना से लोगो मे बहुत गुस्सा था यौम ए दुआ के बाद नमाज़ियों व रोज़दारो की भीड़ खानकाहे हुसैनी के बाहर आकर इज़रायली सेना मुर्दाबाद, इजराइल -अमेरिका मुर्दाबाद के नारे लगाने लगी इज़रायली आतंकवादियों द्वारा फिलीस्तीन मे मानवता को शर्मसार करने व जुल्म के खिलाफ भी उनमें गुस्सा था उनके हाथो मे तख्तियां थी जिसमेँ इज़रायली आतंकवाद मुर्दाबाद, इज़रायली सरकार शर्म करो, अमेरिका-इज़राइल होश मे आओं, बेगुनाहो पर जुल्म करना बंद करो, अमन के दुश्मन होश मे आओं, बेगुनाह नर्स के कातिलों पर कार्यवाही करो, फिलीस्तीन की मदद करों, भारत सरकार इज़राइल पर दबाव बनाओं, स्कूलों-अस्पतालों पर हमले पर दुनियां के मुल्क खामोश क्यों, यूएनए इज़रायल पर कार्यवाही करों, फिलीस्तीन मे खून बहाना बंद करों, इंसानियत के दुश्मन होश मे आओं, बेगुनाहों पर हमले बंद करो, इंसानियत जिंदाबाद आदि नारे लिखे थे।
खानकाहों के सज्जादानशीनो ने कहा कि इज़राइल के जुल्म का साथ अमेरिका खुले आम दे रहा है और संयुक्त राष्ट्रसंघ खामोश है इलाज कर रही नर्स को इज़रायली सेना किसके कहने पर निशाना बना रही है यह किसी से छुपा नही है इखलाक अहमद डेविड चिश्ती ने कहा कि मानवता को शर्मसार करने वाली घटना पर इज़रायल को अमेरिका शाबासी दे रहा है दुनियां मे दहशतगर्द को खत्म करने का ढिंढोरा पीटने वाला दहशतगर्द को खुद बढ़ावा दे रहा है। इजरायली सेना फिलीस्तीनी आवाम को गोलियों से निशाना बना रही है स्कूली बच्चो, अस्पतालों मे इलाज कर रहे डाक्टरों नर्सों तक को निशाना बनाकर मौत की नींद सुलाया जा रहा है। मानवता की रक्षा के लिए भारत सरकार फिलीस्तीन पर हमले बंद करने का दबाव बनाने के लिए कूटनीतिक कदम उठाने की पहल कर भारत की आवाम की मांग पर अमल करें पूरी दुनिया मे फिलीस्तीन मे हो रहे नरसंहार की निंदा विरोध प्रदर्शन हो रहे है।
प्रदर्शन मे खानकाहे हुसैनी के साहिबे सज्जादा इखलाक अहमद डेविड चिश्ती, खानकाहे तौस्वी के नायब सज्जादा सूफी मोईनुद्दीन चिश्ती, सैय्यद मोहम्मद अतहर, अयाज़ अहमद चिश्ती, मोहम्मद रफीक, शाह आलम, हाफिज़ मोहम्मद कफील हुसैन, अफज़ाल अहमद, मोहम्मद आसिम, इनायत अंसारी, नूर आलम वारसी, मोहम्मद सलमान, अशरफ साबरी, गुफरान मजीद, मोहम्मद निहाल, मोहम्मद अयान गोलू, अरसलान चिश्ती, सैय्यद मोहम्मद तलहा, गुलज़ार आलम, जमालुद्दीन, इस्लाम खान चिश्ती आदि सैकड़ो लोग मौजूद थे
ईदुल अमीन डेस्क: मायावी दुनिया सोशल मीडिया पर दोस्ती भविष्य के लिए कितनी घातक होती…
तारिक खान प्रयागराज: प्रयागराज में आयोजित हो रहे कुम्भ मेले के दरमियान जहा दुनिया भर…
तारिक खान प्रयागराज: प्रयागराज में लगे महाकुंभ मेला के दौरान बड़ी घटना सामने आई है।…
तारिक आज़मी डेस्क: पेट की आग जब लगती है तो उसको बुझाने के लिए पानी…
मो0 कुमेल डेस्क: नई दिल्ली सीट से बीजेपी उम्मीदवार और पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा ने…
फारुख हुसैन डेस्क: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर असम पुलिस ने एक मामला…