Categories: UP

एक बार फिर बाघ की दहशत से दहला जिला, बाघ के हमले से दो ग्रामीण हुये घायल

फारूख हुसैन 

लखीमपुर खीरी// अभी जिले में बाघ की दहशत लोगों के दिलों से निकल भी नहीं पायी थी कि एक बार फिर बाघ द्वारा दो ग्रामीणों पर हमला कर घायल करने से एक बार फिर लोगो में बाघ की  दहशत को ताजा कर दिया है ।  जी हां आपको बता दे कि पिछली बार के वनराज द्वारा ग्रामीणों पर ताबड़ तोड़ हमला कर मौत के घाट को उतारने का सिलसिला पूरी तरह से थम भी नहीं पाया था  कि एक बार फिर जिले के निघासन में ताबड़तोड हमला कर दो ग्रामीणों को गंभीर रूप से घायल कर दिया । इस कारण लोगों में दहशत के साथ साथ आक्रोश भी भर दिया है और इसी तरह के आक्रोश के चलते बीते दिनो बाघ द्वारा लगातार हमले को देखते हुए ग्रामीणों ने बाघ को खेतों में घेरकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था ।

फिलहाल बाघ के हमले का यह पूरा मामला लखीमपुर खीरी जिले के कोतवाली निघासन के गांव बलदेव पुरवा का है जहां पर खेतों में बाघ को विचरण करते हुए देखा गया जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी सूचना मिलने पर वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुचें जहां कर्मचारी  ग्रामीणों की मदद से बाघ के पगचिन्हों के आधार पर गन्ने के खेत के अंदर चले गये ।परंतु उनको गन्ने के खेत  के अन्दर पहुचतें ही खेत में घात लगाये बैठे बाघ ने वनविभाग के कर्मचारी के साथ खेत में गये ग्रामीण राम किशोर वर्मा पर हमला कर दिया। हमला होने से  रामस्वरूप चीखने लगा उसकी चीख की आवाज सुनकर वहां एक दूसरा ग्रामीण रामस्वरूप भी  पहुंच गया परंतु बाघ ने वहां से भागने के बजाये  रामस्वरूप पर भी हमला कर दिया जिसमें राम किशोर वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को आनन फानन में प्रशासन की मदद से निघासन सीएचसी लाया गया जिसमें रामकिशोर की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया और मौके पर पहुंची वन विभाग व पुलिस प्रशासन की टीम के करीब चार घंटे के बाद डीएफओ अनिल पटेल लखीमपुर मौके पर पहुंचे और उन्होने घटनास्थल का जायजा लिया। उधर  बाघ को चारों तरफ से ग्रामीण व पुलिस प्रशासन ने चारों ओर  से  घेर लिया है परंतु खबर भेजे जाने तक अभी तक प्रशासन बाघ को पकड़ने में नाकाम रहा। उधर डीएफओ अनिल पटेल से जब हमारे संवाददाता ने बात की तो अनिल पटेल ने बताया कि हमने 2 टीमें गठित की है जो दोनों गांव के बीच में रहेंगी हम जल्द ही बाघ को पकड़ेंगे.

pnn24.in

Recent Posts

इसराइल ने जारी किया उन बंधको की लिस्ट जिनको हमास करेगा रिहा

सबा अंसारी डेस्क: इसराइल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर उन 33 बंधकों के…

19 mins ago

सैफ अली खान पर कातिलाना हमला करने वाले शरिफुल इस्लाम की मिली मुंबई पुलिस को 24 जनवरी तक की कस्टडी

शफी उस्मानी डेस्क: अभिनेता सैफ़ अली ख़ान पर चाकू से हुए हमले के मामले में…

1 hour ago

हमास ने जारी किया रिहा बंधको के नाम

आफताब फारुकी डेस्क: इसराइल और हमास के बीच ग़ज़ा में युद्धविराम समझौते और बंधकों की…

2 hours ago

केद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने किया प्रदर्शनकारी बीपीएससी छात्रो का समर्थन, बोले प्रशांत किशोर ‘वो एक सुलझे हुवे व्यक्ति और नेता है’

अनिल कुमार पटना: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने प्रदर्शनकारी बीपीएससी छात्रो का समर्थन किया है।…

3 hours ago

बोले नेतान्याहू ‘हमास जब तक रिहा होने वाले बंधको के नाम घोषित नहीं करता तब तक युद्ध विराम नहीं होगा

आदिल अहमद डेस्क: इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा है कि ग़ज़ा में युद्धविराम…

4 hours ago