Categories: UP

लखीमपुर खीरी में अवैध कब्जेदारों के हौसले बुलंद

फ़ारुख हुसैन

लखीमपुर खीरी जिले में अवैध कब्जेदारों के हौसले बुलंद होते दिखाई दे रहे हैं और इसी के चलते जिले के तहसील

गोला गोकर्णनाथ तहसील के विरुद्ध तरीके से किए गए तालाबों के पट्टे जिले पर समिति द्वारा अवैध रूप से तालाब माफिया के प्रति आज ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और वह भारी संख्या में गोला तहसील पहुचे और उन्होने धरना देकर वहां जमकर नारेबाजी की ।
दरअसल ग्रामीणों का आरोप है कि उनके गांव का ही एक दबंग व्यक्ति भगवानदास ने जालसाजी और अधिकारियों की मिलीभगत से जिले के हर तहसील के बड़े तालाबों की अपनी समिति द्वारा अपने नाम पट्टा करा लिया है और साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि तालाब माफिया भगवानदास अपनी समिति से तहसील के सभी तालाबों पर जिन मछुआरों के पहले पट्टे थे  उन्ही को वह उस तालाब को दे देता है और उसके बदले में हर माह उन गरीबों से ₹10000 रुपए लेता है जबकि वह मछुआरे हर साल सरकारी राजस्व अपने पास से सरकार को देते हैं । उन्होंने उप जिलाधिकारी गोला को ज्ञापन दिया और उन्हें जानकारी देते हुये बताया कि लगभग हमारे साथ में 40 से 50 परिवार  ऐसे हैं जिनके पास किसी प्रकार की कोई खेती नहीं है ,वह भूमिहीन है ।
ग्रामीणों ने गोला उप जिलाधिकारी से  न्याय के लिए गुहार लगाई है परंतु उप जिलाधिकारी गोला द्वारा यह कह कर बात टाल दी गई कि यह समिति का मामला है यह जिले से ही जो भी अधिकारी निर्णय लेंगे और वही जांच कराकर निरस्त कराने का प्रयास करेंगे तभी पट्ठा निरस्त हो सकता है हम जिला अधिकारी महोदय को इस ज्ञापन  के माध्यम से अवगत करा देंगे जबकि पीड़ितों ने बताया कि तालाब माफिया भगवान दास ने जालसाजी व अधिकारियों की मिलीभगत से  तहसीलों के बड़े तालाबों के पट्ठे अवैध रूप से करा लिया  ।

Adil Ahmad

Recent Posts

अमेरिका में रह रहे 20 हजार भारतीयों को निकालने की ट्रंप सरकार कर रही तैयारी, भारत ने भी बनाया प्लान

मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…

41 mins ago

प्रयागराज: शहर की यातायात व्यवस्था ध्वस्त, हर तरफ जाम का झाम

तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…

5 hours ago

इसराइल के सेना प्रमुख ने किया इस्तीफे की घोषणा, हमास ने तीन बंधक किये रिहा, बदले में इसाइल ने 90 फलिस्तीनी किये रिहा

आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…

7 hours ago