आसिफ रिज़वी
मऊ। मधुबन थाना क्षेत्र के परशूरामपुर गांव में पिछले अप्रैल माह की रात शौच के लिए निकली एक 19 वर्षीय युवती का शव पेड़ से लटका हुआ मिला था। मामला संदिग्ध होने के चलते पुलिस के एक माह से उपर चली जांच-पड़ताल में हत्या नहीं बल्कि आत्महत्या का राज खुलकर सामने आ गया। पीड़ित परिवार की मानें तो युवती की शादी उम्र दराज युवक से तय हुई थी। इससे युवती हमेशा दुखी रहती थी, जो शौच के बहाने घर से निकलने के बाद शीशम के पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पूरे मामले का पर्दाफाश शनिवार की सायं सीओ अनिल कुमार व थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार पाठक के सामने परिजनों ने कर दिया।
मामला ग्राम पंचायत परशुरामपुर का है। जहां 20 अप्रैल की रात में घर से शौच के लिए निकली 19 वर्षीय युवती का शव घर से लगभग 100 मीटर की दूरी पर पेड़ से लटका हुआ मिला था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल में लगभग डेढ़ माह से जुटी थी।।इसको हत्या कर शव को पेड़ से लटकाए जाने के लगे आरोप से पूरा मामला पेंचीदा हो गया था।पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट व परिजनों के बयान को लेकर मामले की गुत्थी शनिवार को सुलझा लिया। सीओ व थाना प्रभारी निरीक्षक के समक्ष मृत युवती की मां मंजु देवी व पिता राजू चौहान ने आत्महत्या करने के कारण को उजागर कर दिया। उनका कहना था कि पुत्री पिंकी की शादी तय किया गया था, जो लड़का लड़की के उम्र से अधिक था। इससे वह हमेशा दुखी रहती थीं। इसके वजह से आत्महत्या कर ली थी। मामले का पटाक्षेप होने से जहां पुलिस ने राहत की सांस ली, वहीं इसमें तरह-तरह की चर्चा का भी अंत हो गया।
तारिक आज़मी डेस्क: हमास और इसराइल के बीच संघर्ष के दरमियान रविवार को अंततः 15…
फारुख हुसैन डेस्क: आज संभल में नखास थाना इलाके के रायसत्ती पुलिस चौकी में हिरासत…
शफी उस्मानी डेस्क: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक शख्स को ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने…
ईदुल अमीन डेस्क: आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या…
सबा अंसारी झांसी: झांसी के एसपी ऑफिस के बाहर ही दरोगा और सिपाही के बीच…
मो0 कुमेल डेस्क: शिक्षा के मंदिर में अश्लीलता वह भी अधेड़ी के उम्र में बेहद…