Categories: UP

मऊ – उ.नि. दद्दन राम को बेस्ट इम्प्लोय आफ द मन्थ घोषित,

संजय ठाकुर

मऊ  :  पुलिस अधीक्षक ललित कुमार सिंह द्वारा पुलिस लाईन में आयोजित सैनिक सम्मेलन/अपराध समीक्षा गोष्ठी के दौरान उपनिरीक्षक लिपिक दद्न राम प्रधान लिपिक पुलिस अधीक्षक कार्यालय मऊ को महत्वपूर्ण संदर्भों का समय से निस्तारण एवं उच्चाधिकारीगण के आदेशों का समय से अनुपालन कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने हेतु एसपी मऊ द्वारा माह मई 2018 ’’ BEST EMPLOYEE OF THE MONTH’’ चुना गया तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

माह मई में जनपद के प्रत्येक थानों से सराहनीय कार्यां के दृष्टिगत पुलिस परसन आफ द मंथ चुने गये क्रमशः उ0नि0 चन्द्रभान सिंह चौ0प्र0 नंदवा सराय थाना घोसी, उ0नि0 अशोक कुमार चौ0प्र0 मझवारा थाना कोपागंज, उ0नि0 एसएन यादव चौ0प्र0 रतनपुरा थाना हलधरपुर, उ0नि0 रुस्तम खां थाना रानीपुर, उ0नि0 शंकर सिंह राठौर थाना सरायलखंसी, मुख्य आरक्षी छेदीराम थाना कोतवाली, आरक्षी अंकित यादव थाना चिरैयाकोट, आ0 मोहम्मद अली खां थाना दक्षिणटोला, आ0 धनंजय पाण्डेय थाना मुहम्मदाबाद, आ0 नीरज शर्मा थाना दोहरीघाट, आ0 निर्भय सिंह थाना मधुबन, म0आ0 गीता यादव महिला थाना सहित कुल 12 लोगों को एसपी मऊ द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा सैनिक सम्मेलन के दौरान सभी पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगणों की समस्याओं को सुना गया तथा निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया तत्पश्चात अपराध समीक्षा गोष्ठी के दौरान निर्देशित किया गया कि जनता के साथ किसी भी तरह का दुर्व्यवहार न करें जिससे जनता में पुलिस की छवि अच्छी हो। रमजान माह के दृष्टिगत अपने-अपने थाना क्षेत्रों में रोजाना पैदल गश्त, संदिग्ध/वाहनों की चेकिंग करायें एवं लम्बित विवेचनाओं का निस्तारण व पेन्डिंग प्रार्थना पत्रों का निस्तारण, वांछित/वारंटियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द करें और अपने-अपने थाना क्षेत्र में रोजाना सक्रिय रात्रि गष्त करें जिससे चोरी/लूट की घटनाओं पर अंकुष लगाया जा सके।

इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, समस्त क्षेत्राधिकारीगण/ थानाध्यक्ष, प्रतिसार निरीक्षक सुदामा राम, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समस्त शाखा प्रभारी व भारी संख्या में पुलिस कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

pnn24.in

Recent Posts

तारिक आज़मी की मोरबतियाँ: पापी पेट का सवाल है साहब, तभी तो उम्र गुज़र गई ज़हर बेचते-बेचते

तारिक आज़मी डेस्क: पेट की आग जब लगती है तो उसको बुझाने के लिए पानी…

1 hour ago

भाजपा नेता प्रवेश वर्मा का आरोप ‘केजरीवाल के इशारे पर तीन युवाओं को गाडी से टक्कर मारी गई’

मो0 कुमेल डेस्क: नई दिल्ली सीट से बीजेपी उम्मीदवार और पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा ने…

2 hours ago

संघ प्रमुख मोहन भागवत पर टिप्पणी करने के प्रकरण में राहुल गाँधी पर दर्ज हुई असम में ऍफ़आईआर

फारुख हुसैन डेस्क: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर असम पुलिस ने एक मामला…

2 hours ago

इसराइल ने जारी किया उन बंधको की लिस्ट जिनको हमास करेगा रिहा

सबा अंसारी डेस्क: इसराइल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर उन 33 बंधकों के…

3 hours ago