रूपेंद्र भारती
मऊ : घोसी कोतवाली के भैरोपुर हमीदपुर गांव में रविवार की सुबह 8.30बजे रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षो में जमकर मारपीट हो गयी।फलस्वरूप दोनों पक्ष से आधा दर्जन लोग घायल हो गए।इसको लेकर कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षो के 20 के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया।
एक पक्ष के चंद्रजीत चौहान पुत्र महंगी चौहान के द्वारा दर्ज मुकदमे के अनुसार विपक्षी गण इनके घर को जाने वाले रास्ते को अवरुद्ध कर रहे थे।इसका जब चंद्रजीत के पक्ष के लोगो ने विरोध किया तो दूसरे पक्ष के रामपलट,रामप्यारे,गुलाब चौहान पुत्रगण शिवनाथ,कृपाल,अवधेश,इंद्रेश,प्रमुख चौहान,भद्दी भद्दी गालीगुप्ता देने लगे मना करने पर हमलावर होकर चंद्रजीत चौहान,सुरेश,नागेंद्र,राकेश,सुबोध को मारने पीटने लगे,जब वे जान बचाने के लिये घर के अंदर भागे तो वे सब घर मे घुस बुरी तरह से मार पीट कर घायल करने के साथ जान मारने की धमकी देते हुये चल गए।
दूसरी तरफ अवधेश चौहान पुत्र धर्मदेव ने दर्ज मुकदमे आरोप लगाया कि वे घर पर बैठे थे,की विपक्षी सहती, शिवबहादुर, रामजन्म, रामबेलास, सुनील, सुरेश, नागेंद्र, उमेश, शशिकांत, कमलेश, राकेश, रामबदन, शिवलोचन आदि पुरानी रंजिश को लेकर लाठी डंडे,इट से एका एक मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिए ।
तारिक खान प्रयागराज: प्रयागराज में लगे महाकुंभ मेला के दौरान बड़ी घटना सामने आई है।…
तारिक आज़मी डेस्क: पेट की आग जब लगती है तो उसको बुझाने के लिए पानी…
मो0 कुमेल डेस्क: नई दिल्ली सीट से बीजेपी उम्मीदवार और पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा ने…
फारुख हुसैन डेस्क: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर असम पुलिस ने एक मामला…
सबा अंसारी डेस्क: इसराइल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर उन 33 बंधकों के…
ईदुल अमीन डेस्क: एक तरफ हमास के बंधकों की सूची इसराइल को सौंपने के बाद…