रूपेंद्र भारती
घोसी /मऊ :स्थानीय तहसील क्षेत्र के पकड़ी खुर्द गांव में रविवार की रात्रि बिरहा लोकगीत गायक व पूर्व प्रधान उमेश बिहारी द्वारा गुुरु पूजा व विशाल बिरहा, लोकगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें गुरु बिपिन बिहारी पाठक की गुरु पूजा के साथ बिरहा,लोकगीत के क्षेत्र में योगदान देने वाले एक दर्जन कलाकारों का सम्मान किया गया।कार्यक्रम में सर्वप्रथम मा सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के बाद आयोजक उमेश बिहारी ने गुरु के रूप बिपिन बिहारी पाठक की विधिविधान से पूजा कर संदेश दिया कि गुरु आज भी पूज्यनीय है।दोनों के बीच जाति, धर्म का बंधन नही है।
बिरहा व लोकगीत कार्यक्रम की शुरुआत गाजीपुर से आये पारस यादव द्वारा माँ सरस्वती की वंदना व गुरु वन्दना के साथ हुआ।इस के बाद गाजीपुर से आये सूबेदार यादव,अमर नाथ यादव,पंचदेव पाण्डेय,बबलू यादव,देवरिया के सरोज सरगम,बिहार के बबलू मस्तान , मऊ के सुरेन्द्रकुमार,प्रमोद पाण्डेय आदि ने बिरहा,लोकगीत प्रस्तुत कर अपने सुरीले स्वर और गायकी विधा से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।इन कलाकारों द्वारा धार्मिक,पौराणिक ,सामाजिक विषयों पर अच्छी प्रस्तुत देकर लोगो को जागरूक किया।
इस अवसर पर बिरहा विधा को बुलंदी देने को लेकर गुरु बिपिन बिहारी पाठक ,सुरेंद्र भारती, सरोजसरगम,सूबेदार यादव,दुलारे यादव,पारस यादव,बबलू यादव,पंचदेव यादव,राजेश यादव,सुरेंद्र कुमार आदि कलाकारों के साथ समाज सेवी अजय जायसवाल,भाजपा नेत्री शकुंतला चौहान,संजय परमार,फागु सिंह,सिंटू मौर्या, संजय सिंह,मनोज सिंह , जिला पंचायत सदस्य अवधेश कुमार बागी आदि को माल्यार्पण के साथ अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
आयोजक उमेश बिहारी ने सभी का स्वागत करते हुए सहयोग देने के लिये आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में मुख्यरूप से भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता, मनोजसिंह,अमरेंद्र बहादुर यादव आदि उपस्थित रहे ।
ईदुल अमीन डेस्क: बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह और सोनू मोनू गैंग के बीच हुई…
सबा अंसारी डेस्क: शुक्रवार को वक़्फ़ (संशोधन) विधेयक पर संसदीय समिति की बैठक में हंगामे…
मो0 कुमेल डेस्क: महाराष्ट्र के भंडारा ज़िले में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में विस्फोट के कारण छत…
तारिक आज़मी डेस्क: बिहार में मोकामा विधानसभा क्षेत्र के नौका जलालपुर पंचायत में हुई गैंगवार…
अनिल कुमार पटना: मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह और सोनू-मोनू गिरोह के बीच…
आदिल अहमद डेस्क: यूक्रेन में युद्ध ख़त्म करने को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की…